न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 31 Aug 2024 10: 11 AM IST
टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अर्धरात्रि में टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नाइट ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से सुरक्षा संबंधी चर्चा की।
टीकमगढ़ के कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक रोहित, एडीएम पीसी चौहान और नगर निरीक्षक सहित प्रशासनिक अमला अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रात 11: 00 बजे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचा। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल के अंदर पहुंचे, हड़कंप मच गया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्डों में जाकर सुरक्षा इंतजाम देखे। इसके साथ ही, रात्रि में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स, और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ से चर्चा की और सुरक्षा को लेकर नाइट ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर चौहान, एसडीएम संजय दुबे, और सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला भी उपस्थित थे। जैसे ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आने की सूचना मिली, अर्धरात्रि में दौड़ते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमित शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि अर्धरात्रि में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जाए ताकि नाइट ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों में यह विश्वास बना रहे कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और कोई गलत कार्य न हो सके। उन्होंने कहा कि लगभग 1 घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं को देखा और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, और स्वास्थ्य विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों से भी बात की और सुरक्षा की समीक्षा की।
टीकमगढ़ के कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में रात 11: 00 बजे वह अपने स्टाफ और पुलिस अधीक्षक के साथ टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे। सभी अधिकारियों ने मास्क लगाए हुए थे, जिससे लोग पहचान में भी मुश्किल महसूस कर रहे थे। मरीजों को लगा कि इतनी रात में कौन से अधिकारी आ गए हैं जो जांच कर रहे हैं। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक रोहित ने वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से भी चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस स्टाफ के साथ डॉक्टर से सुरक्षा को लेकर बात की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के नियमानुसार यह औचक निरीक्षण किया गया है और टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, स्टाफ, और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में यह विश्वास जताना है कि उनके साथ पूरा जिला प्रशासन खड़ा है और वे रात्रि में ड्यूटी करते समय पूर्णतः सुरक्षित हैं।
Recommended
VIDEO : सीएम नायब सैनी ने जनता से की आशीर्वाद बनाए रखने की अपील, बोले- करनाल से ही चुनाव लड़ूंगा Guna: हनुमान टेकरी मंदिर में सिर पर रामायण रखकर पहुंचा वाल्मिकी परिवार, भगवान के आभूषण के लिए भेंट की चांदी MP News: सागर विश्वविद्यालय की कुलपति को मिली मानद कर्नल रैंक, NCC कैडेट्स के लिए शुरू होगी फायरिंग रेंज VIDEO : अलीगढ़ में कौड़ियागंज के खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, वापस काली नदी में छोड़ा Sagar: सोयाबीन के भाव छह हजार रुपये प्रति क्विंटल करने को लेकर प्रदर्शन, रहली में किसानों ने सौंपा ज्ञापन VIDEO : हाथरस में मेंडू के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को कैंटर ने मारी टक्कर,ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त Tikamgarh News: एडीएम कोर्ट में हुई अनूठी शादी, देखें वीडियो VIDEO : कैंट रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़, सिपाही भर्ती परीक्षा देकर हुई घर वापसी VIDEO : महिला से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार, आरोपी देवरिया के सलेमपुर का निवासी VIDEO : कपूरथला में व्यक्ति की हत्या मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश VIDEO : अचानक बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे विधायक, धन देने के बाद भी काम अधूरे होने पर भड़के VIDEO : आधार कार्ड संशोधन केंद्रों पर बढ़ी भीड़, तीन दिन बाद आ रहा नंबर Vidisha: फर्जी मतदान वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, पार्षद प्रतिनिधि को ये क्या बोल गए कांग्रेसी VIDEO : वाराणसी की जिला और सेंट्रल जेल का डीजी ने किया निरीक्षण, बंदियों के लिए शिकायत पेटिका लगाने के निर्देश VIDEO : अस्सी घाट पर किनारे से हटवाए गए दुकान, गंगा का पानी बढ़ने से बरती गई सुरक्षा VIDEO : महिलाओं ने दी डांस की प्रस्तुति, बिखेरा जलवा, खूब बजीं तालियां VIDEO : कीरतपुर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे जाम, सड़क पर डटे सैकड़ों लोग VIDEO : अचानक धंस गई सड़क, मची अफरातफरी, स्थानीय लोगों ने किया ये काम VIDEO : बदमाशों से भिड़ गया ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, 2.28 लाख लूटकर भाग रहे एक को पकड़ा; दूसरा फरार Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में ये होंगे CM का चेहरा, बाबरिया का बड़ा बयान VIDEO : स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के किराने निर्माण कार्य शुरू VIDEO : बदरीनाथ हाईवे पर BRO ने मारवाड़ी पुल के पास हटाया अतिक्रमण, कई ढाबों पर चला बुलडोजर VIDEO : साल्टो, निकास ईरानी दांव की कुश्ती ने मचाया धमाल, ऐतिहासिक दंगल में जुटे दंगल प्रेमी VIDEO : बलिया में प्लेटफार्म पर रखी मिली शराब की खेप, रेल और जल मार्ग से बढ़ी अवैध तस्करी VIDEO : शहीद रामसमुझ को जीडी बख्शी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- युवाओं में होना चाहिए सेना भर्ती का जज्बा VIDEO : टिहरी के बौराड़ी में हवाई फायरिंग से दहशत, सामने आई घटना की CCTV फुटेज VIDEO : मिर्जापुर में 10 लाख के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 25 किलो का माल बरामद VIDEO : ऊना जिले में जीपीएस प्रणाली के होगी पशुधन की गणना, पहली सितंबर से आरंभ होगा कार्य Haryana Election 2024: हरियाणा में भाजपा ने 55 सीटों पर नाम तय किए VIDEO : मिर्जापुर में 2426 ने अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा, एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
Comments