प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के मडुमर गांव में बुधवार दोपहर टीकमगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर 250 एकड़ गोचर भूमि को दबंगों से मुक्त करवा दिया है। टीकमगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडुमर में गोचर भूमि पर करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने 250 एकड़ जमीन पर कब्जा करके फसल बो ली थी।
इस पर स्थानीय लोगों द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि फसल बोने के कारण जानवरों के चरने की जगह नहीं बची थी, जिससे ग्रामीण और किसान लगातार परेशान हो रहे थे।
टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने शिकायत मिलने पर तुरंत गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में बुधवार की सुबह टीकमगढ़ के तहसीलदार गोविंद सिंह राजस्व विभाग के इंस्पेक्टर और पटवारी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर पहुंचा और जेसीबी और ट्रैक्टर के सहारे 250 एकड़ जमीन को दबंगों से मुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी भी कार्रवाई जारी है और देर शाम तक जारी रहेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि जिस जिस ग्राम पंचायत में गोचर भूमि पर कब्जा है, उसको हटाया जाएगा।
Comments