जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ागांव के अंतर्गत आने वाले राशन खेरा गांव के रहने वाले भरत अहिरवार रविवार की सुबह करीब 4 बजे महुआ की गुली बीनने के लिए गया हुआ था। जब सुबह 7 बजे तक नहीं लौटा तो इसके बाद परिजन उसकी तलाश में महुआ के पास पहुंचे, जहां पर वह नहीं मिला।
इसके बाद आसपास तलाश की तो खेत में उसकी लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजन लाश को लेकर पुलिस थाना बड़ा गांव पहुंचे और गांव के ही व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे।
इधर, पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया तो गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने बड़ा गांव नगर में सागर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बातचीत की। काफी समझाइश के बाद मृतक के परिजन तैयार हुए और उन्होंने चक्का जाम बंद किया।
एसडीओपी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की मांग थी कि बड़ा गांव में पोस्टमार्टम ना होकर टीकमगढ़ जिले में पोस्टमार्टम कराया जाये, जिस पर सभी परिजन मान गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments