पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित दुकान से लाखों रुपए की बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में दुकान के पास एक कार दिखाई दे रही है। पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर नरेंद्र सिंह परमार की बैटरी की दुकान स्थित है, जहां से वे बैटरी बेचने का काम करते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उनकी शटर का ताला तोड़कर के 80 बैटरी और एक कंप्यूटर चोर कर ले गए। उन्होंने बताया कि बैटरी की कीमत करीब 4.30 लाख रुपए है। नरेंद्र सिंह ने इसकी सूचना पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने घटना के बाद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी देखे, जिसमें एक कार दिखाई दे रही है। उसको ताली के प्रभारी आनंद राज में बताया कि मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और मामले की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
Comments