न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 28 Aug 2024 12: 22 PM IST
टीकमगढ़ जिले में 108 एंबुलेंस की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला बीती रात समाने आया। जहां, करीब 2: 00 बजे एक 108 एंबुलेंस खरो गांव से एक महिला को डिलीवरी के लिए लिधौरा अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन सुनरई गांव के पास वह खराब हो गई। देर रात का समय होने के कारण परिजन परेशान होते रहे। आखिरकार, परिजन को निजी वाहन से गर्भवती महिला को लिधौरा अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
स्थानीय नागरिक प्रेम नारायण पाल ने बताया कि एंबुलेंस गर्भवती महिला को लिधौरा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी, लेकिन सुनरई गांव के बीच रास्ते में वह खराब हो गई। यह रास्ता कई गांव को आपस में जोड़ता है। रात दो बजे खराब हुई एंबुलेंस को सुबह 10: 00 बजे तक ठीक नहीं किया गया, जिससे यात्री बसों का आवागमन भी बाधित हो गया।
प्रेम नारायण पाल ने कहा कि लिधौरा तहसील के अंतर्गत जितनी भी 108 एंबुलेंस काम कर रही हैं, उनकी स्थिति कई महीनों से खराब है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस अभी भी गांव के बीच रास्ते पर खड़ी है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। टीकमगढ़ जिले के सीएमएचओ डॉक्टर एस आर रोशन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। 108 एंबुलेंस खराब क्यों हुई इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
प्रेमलाल पाल ने कहा कि जब 108 एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर जा रही थी, उसी समय उसे प्रसव पीड़ा होने लगी और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उस वक्त सुनरई गांव के लोग जाग गए, उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसके परिवार को तुरंत एक निजी वाहन उपलब्ध कराया। अगर, समय पर मदद नहीं मिलती तो जज्बा-बच्चा के साथ कोई दुर्घटना हो सकती थी।
Recommended
VIDEO : बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, नंदा मंदिर पहुंची झांकी VIDEO : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश से उफान पर गाड़-गदेरे, लोगों में दहशत VIDEO : श्री कृष्ण जन्मभूमि वाद में गवाह बनेंगे महंत नृत्य गोपाल दास VIDEO : पंजाब में झमाझम बरसे बादल, पटियाला में सबसे ज्यादा 44.5 एमएम बारिश VIDEO : हरदोई में बड़ा हादसा, पुलिस की जीप तालाब में पलटने से महिला सिपाही की मौत VIDEO : आगरा में हॉस्पिटल में बालक की मौत पर हंगामा… स्टाफ ने घरवालों को पीटा VIDEO : कपूरथला में डीलर ने किसानों को बेचा नकली बीज, 10 से ज्यादा गांवों में 1400 एकड़ धान की फसल खराब VIDEO : धूप और बादलों की लुकाछिपी ने दिल्ली में गिराया पारा VIDEO : हाथरस जंक्शन पुलिस ने फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार VIDEO : देहरादून में यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन VIDEO : कानपुर में सड़क हादसे में छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया जाम VIDEO : पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश, शहर में छाया घना कोहरा VIDEO : मिर्जापुर पुलिस लाइन में मना श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव, कलाकारों की प्रस्तुति ने मोह लिया मन VIDEO : सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों की कमी, मरीजों को हो रही दिक्कत VIDEO : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन, सुंदर झांकी निकालीं VIDEO : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, विपक्ष दरिंदों के साथ है…हम इस देश की नारी के साथ VIDEO : कन्नौज में घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, विरोध करने पर हमला कर किया घायल VIDEO : रामपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों में किया गया पूजन-अर्चना VIDEO : दैनिक रेल यात्री सुरक्षा परिषद ने की गजरौला में ट्रेनों के ठहराव की मांग, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन VIDEO : मुरादाबाद में बारिश ने उड़ाई आधे शहर की बिजली, दिल्ली रोड पर पेड़ गिरने से हाईटेंशन लाइन टूटी VIDEO : मुरादाबाद में चेहल्लुम पर अजादारों ने बुलंद की या हुसैन की सदाएं, निकाला गया जुलूस Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP उम्मीदवारों के नाम तय! इस दिन आएगी लिस्ट Rajgarh News: 60 किमी से कम दूरी पर नहीं हो सकते दो टोल, लेकिन राजगढ़ से भोपाल के बीच 30 किमी में है दो टोल VIDEO : सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजवासियों को दी नंदोत्सव की बधाई VIDEO : जगदलपुर में तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत, घटना का वीडियो हुआ वायरल VIDEO : ऊना के शीतला माता मंदिर में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व Sagar News: 21 जवान सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले थे, 1800 किमी की दूरी तय कर पहुंचे सागर VIDEO : दिल्ली में जान जोखिम में डाल फुटपाथ पर सोते दिखे लोग VIDEO : महासमुंद में विधायक चातुरी नंद ने की धान की रोपाई, देखें VIDEO : धर्मशाला में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने किया तिब्बत संग्रहालय का दौरा
Comments