गिरी हुई दीवार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ में कारीनगर का पार्क जो दीप सागर तालाब पर बना हुआ था, जहां लोग पार्क का आनंद लेने जाते थे। पार्क की दीवार ऐसे गिर गई है, जिस तरह कच्चे मकान की दीवार गिर जाती है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पार्क निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ है।
Trending Videos
दीवार के समीप बाजार के लिए दो खुली छत बनाए गए थे। जहां लोग बैठकर सब्जी बेचते हैं। दीवार गिरने के बाद पिलर के नीचे लगभग दो से ढाई फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे अब लोग उस खुली छत के नीचे बैठने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि किसी भी दिन हादसा हो सकता है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। बाजार हर बुधवार और शनिवार को दीप सागर तालाब पर लगता है। जहां लोग खुली दलान में बैठकर सब्जी बेचते थे।
वहीं, सैकड़ों ग्राहक सब्जी लेने वहां जाते हैं। जहां छत की नीचे की दीवार गिर जाने से वहां दो से ढाई फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में आखिर कहां बैठेंगे। अब बाजार की दीवार रामभरोसे टंगी हुई है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को बैठने को अगर जगह नहीं मिलती है तो यह बात सोचनी है। अगर लोग उसे छत के नीचे बैठते हैं तो लोगों को अपनी जान माल का खतरा भी बना हुआ है। लगभग 50 लाख से अधिक की लागत से पार्क का निर्माण किया गया था। वहीं, लगभग 30 से 35 लाख की लागत से हाट बाजार के लिए खुली छत डाली गई थी। लेकिन यह सब भ्रष्टाखोरी की भेंट चढ़ गया है।
दीप सागर तालाब से कंचनपुर तक 15 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया गया था, जिसका घटिया क्वॉलिटी का निर्माण किया गया है। सीसी रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय नागरिक रामकुमार ने बताया कि इसकी शिकायत टीकमगढ़ कलेक्टर से की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Comments