ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 06 Sep 2024 10: 29 PM IST
टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर नेपाल के बाजार में प्रवेश नहीं किया है। लेकिन इसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की चुनिंदा यूनिट्स आयात मार्ग के जरिए आती हैं। Tesla – फोटो : iStock
विस्तार Follow Us
नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेस्ला शोरूम-कम-सर्विस सेंटर में शुक्रवार को दोपहर के समय आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के तंगल इलाके में स्थित टेस्ला सेंटर में आग लगने की खबर सबसे पहले मिली थी और आखिरकार इस पर काबू पा लिया गया। लेकिन माना जा रहा है कि आग में कई दस्तावेज जल गए।
आग लगने से प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि उस समय अंदर मौजूद दो इलेक्ट्रिक कारों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।
एएनआई और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे डेढ़ मंजिला टेस्ला शोरूम और सर्विस सेंटर के ग्राउंड फ्लोर क्षेत्र में आग लग गई थी। इस फेसिलिटी में तीन चार्जिंग पॉइंट भी हैं। शुरुआती जांच से इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। लेकिन मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को इसकी सूचना मिलने के 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
नेपाल में टेस्ला
टेस्ला कारें दिसंबर 2020 में नेपाल में पहुंचीं। भले ही अमेरिका स्थित ईवी दिग्गज ने अभी तक आधिकारिक तौर पर बाजार में एंट्री नहीं की है। उस समय टेस्ला की सात यूनिट्स को लाया गया था – चार Model X लॉन्ग रेंज और तीन Model 3 स्टैंडर्ड रेंज। इन कारों को ऑटोमोबाइल डीलर श्रीमा डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा हांगकांग में साउथ चाइना एक्सिम लिमिटेड से आयात मार्ग के जरिए नेपाल लाया जाता है।
नेपाल में टेस्ला मॉडल X लॉन्ग रेंज की कीमत लगभग 3.5 करोड़ नेपाली रुपये या लगभग 2.18 करोड़ रुपये है। जबकि टेस्ला मॉडल 3 की कीमत 1.25 करोड़ नेपाली रुपये या लगभग 78 लाख रुपये है।
Comments