Terrorist attack: जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन पर आतंकवादियों ने बेस के बाहर गोलीबारी कर दी. इसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है. वहीं सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों की तलाशी अभियान जारी है. खबर अपडेट हो रही है.
One Army jawan injured in the Sunjwan military station in Jammu after terrorists fired from a stand-off distance from outside the base. Search operations on to locate the perpetrators. More details awaited: Defence officials pic.twitter.com/NAmVAehmHL
— ANI (@ANI) September 2, 2024 28 अगस्त को हुई थी सेना और आतंकियों में मुठेभेड़ इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह एनकाउंटर 28 अगस्त, बुधवार की देर रात खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. इसमें दो आतंकवादी मारे गए थे.
14 अगस्त को भी हुई थी मुठभेड़ 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए. वहीं भारतीय सेना ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया था.
Comments