Insurance Planप्रतीकात्मक फोटो
Term Insurance Plan: आज लोग बीमा और इसके महत्व को लेकर काफी जागरुक है. हालांकि, अन्य देशों की अपेक्षा भारत में बीमा को एक निवेश के रुप में देखा जाता है. आज बाजार में तरह-तरह के निवेश विकल्पों के बीच बीमा को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. जो मैच्योरिटी पर एक बड़ी रकम देने को साथ ही, आपके नहीं रहने पर परिवार के लिए एक आर्थिक सहारा बनता है.
Insurance Planप्रतीकात्मक तस्वीर.
Term Insurance Plan: बीमा के कई विकल्प मौजूद है, जिसमें Whole life insurance, Endowment policy, Money-back policy, Unit-linked insurance plan के साथ-साथ Term Insurance Plan आदि शामिल हैं. आप इन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से ले सकते हैं.
Insurance PlanFile.
बड़ी संख्या में लोग मनी बैक या Endowment policy लेते हैं. मगर, जानकारी की कमी के कारण वो Term Insurance Plan नहीं लेते हैं. टर्म लाइफ इंश्योरेंस भविष्य की जरूरत और बचत के लिहाज से एक काफी महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्रोडक्ट है. यही कारण है कि कई लोगों के लिए ये काफी जरूरी हो जाता है.
Insurance Planprabhat khabar
टर्म इंश्योरेंस आपका फ्यूचर की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं. साथ ही, इसे खरीदने वाले पर प्रीमियम का लोड कम होता है. हालांकि, सुरक्षा का कवर थोड़ा ज्यादा होता है. इसके फायदे के कारण ही, हर मीडिल क्लास व्यक्ति की आर्थिक प्रोफाइल में एड किया जा सकता है.
Insurance PlanFile
अच्छी बात ये है कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान जितनी कम उम्र में लिया जाता है, व्यक्ति का प्रीमियम उतना कम होता है. इस प्लान को आप 18 से 60 साल कर की उम्र में ले सकते हैं. अगर, 18 साल की उम्र में आप एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो इसका मंथली प्रीमियम केवल कुछ हजार रुपये होगा.
Insurance PlanFile Photo
टर्म इंश्योरेंस प्लान का टेन्योर 10 साल से शुरू होता है. ये उन लोगों के लिए आर्थिक मदद कर सकता है जिन्होंने होम लोन लिया हुआ है. अगर, आपके साथ, किसी तरह के अनहोनी हो जाती है तो, उस अवस्था में ये आपके परिवार को एक आर्थिक आधार देता है और छत की रक्षा करता है.
Insurance PlanFile
टर्म इंश्योरेंस सामान्य इंश्योरेंस से ज्यादा कवर देता है. टर्म इंश्योरेंस आपको 70 साल की उम्र तक कवर देता है. हालांकि, कुछ विशेष मामलों में ये आपको 75 वर्ष की उम्र तक कवर दे सकता है.
Insurance Planfb/symbolic
टर्म इंश्योरेंस में एक खास बात ये होती है कि सामान्य इंश्योरेंस की तरह इसके प्रीमियम में समय के साथ बदलाव नहीं होता है. आप, इसे लेते समय कंपनी के साथ में एग्रीमेंट साइन करते हैं. उसके अनुसार ही, आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है. साथ ही, इनकम टैक्स एक्ट के 80सी सेक्शन टर्म इंश्योरेंस पर टैक्स सेविंग की सुविधा मिलती है.
Business NewsinsuranceLife InsurancePublished Date
Sat, Dec 2, 2023, 5: 57 AM IST
Comments