न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 05 Sep 2024 07: 54 AM IST
उत्कृष्ट विद्यालय में इको क्लब के माध्यम से सैकड़ों वृक्षों का रोपण कराया। बल्कि उनको संरक्षित करने के लिए प्रतिदिन देखभाल कर एवं खाद पानी देकर उन्हें तैयार करने का कार्य भी किया है। साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ में प्रतिवर्ष विद्यालय में वृक्षों को रोपित करते हैं। शिक्षक ब्रजनंदन तिवारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सतना जिले में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं इको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर ब्रजनंदन तिवारी ने करोना काल में ऑक्सीजन की उपलब्धता न हो पाने के कारण अपने लोगों को इस दुनिया से खोते हुए देखा तो इन घटनाओं के चलते उन्होंने संकल्प लिया कि वह जब भी जहां भी वृक्षारोपण का मौका मिलेगा, वृक्षारोपण कर मनुष्य के रूप में प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की अपनी जिम्मेदारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी संकल्प शक्ति के चलते उत्कृष्ट विद्यालय में इको क्लब के माध्यम से सैकड़ों वृक्षों का रोपण कराया। बल्कि उनको संरक्षित करने के लिए प्रतिदिन देखभाल कर एवं खाद पानी देकर उन्हें तैयार करने का कार्य भी किया है।
साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ में प्रतिवर्ष विद्यालय में वृक्षों को रोपित करते हैं एवं उनकी प्रेरणा के चलते अब छात्र भी अपने जन्मदिन एवं अभिभावकों के जन्मदिन एवं शुभ अवसरों पर वृक्षों को रोपित करते हैं। साथ ही इनके द्वारा अंकुर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के छात्रों शिक्षक साथियों एवं समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उनकी प्रेरणा से वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाकर पूरे जिले में हजारों पौधों का रोपण कार्य हुआ एवं पौधों को रोपित करने की लोगों द्वारा अंकुर कार्यक्रम में फोटो भी पोर्टल में अपलोड की गई।
अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के चलते जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा जी द्वारा अंकुर प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन द्वारा पर्यावरण एवं जैव संरक्षण हेतु किए गए कार्य के लिए सराहना की एवं इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनके प्रयासों के चलते विद्यालय में आठ वाटिकाओं का निर्माण कार्य हो चुका है, जिनमें इको मोगली वाटिका, अशोक वाटिका, इको नक्षत्र वाटिका, इको पोषण वाटिका, जैव विविधता वाटिका, इको स्मृति वन, अमृत वाटिका, औषधीय वाटिका प्रमुख हैं।
इको स्मृति वन में लोक शिक्षण आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, अभय महाजन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, योगेश ताम्रकार महापौर, नगर निगम कमिश्नर, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इनके द्वारा जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जैव संरक्षण एवं प्लास्टिक के रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान को चलाया गया। स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन भी समय-समय पर किया गया तथा विद्यालय में शिक्षकीय कार्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में इनका बहुत योगदान रहा है। जब से इन्होंने शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं, तब से आज तक का उनके विषय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में इन्होंने बहुत भूमिका निभाई, जिसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया है। पर्यावरण, बाल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उपभोक्ता संरक्षण, स्वच्छता जागरुकता, मतदाता जागरुकता, ग्रीन गणेश अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम, जल संरक्षण, जैव संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण से संबंधित कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला में सहभागिता भी किया तथा इन क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम सतना, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वक संगठन भोपाल एवं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा ब्रजनंदन तिवारी को पुरस्कृत भी किया गया है।
राज स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत योग, जीवन कौशल शिक्षा, सार्वभौमिक मानव मूल्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत योग संगीत एवं निशुल्क स्पोकन इंग्लिश की कक्षाओं का संचालन किया गया है। अपने ईट राइट कैंपेन के कैंपस एंबेसडर के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सेनेटाइजर मास्क एवं भोजन वितरण के कार्य में सक्रिय सहभागिता प्रदान कर मानवता के लिए विशिष्ट कार्य किए हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। उनके इको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर एवं विद्यालय के इको क्लब प्रभारी होने के कारण पौधारोपण अंकुर अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने वृक्षारोपण को एक आंदोलन का रूप बनाने का प्रयास किया, जिसके अंतर्गत जिले में हजारों पौधों का रोपण हुआ।
विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उन्होंने इको क्लब प्रभारी के रूप में छात्रों से सहयोग लेकर विद्यालय परिसर में 1,000 पौधों को रोपित करने का रिकॉर्ड बनाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आपके उल्लेखनीय योगदान के लिए एवं सत प्रतिसत परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में आपको सम्मानित भी किया जा रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments