ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Mon, 09 Sep 2024 10: 07 PM IST
नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे एसयूवी में से किस कार को चुनना बेहतर साबित हो सकता है। इस खबर में जानिए दोनों कारों में क्या अंतर है और क्या है दोनों की शुरूआती कीमत।
Tata Curvv vs Citroen Basalt – फोटो : Tata-Citroen
विस्तार Follow Us
कार बाजार में लगातार नई कारें पेश हो रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी बढ़िया पेट्रोल कार को खोज रहे हैं तो इस खबर से मदद मिल सकती है। यहां जानिए टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसाल्ट कारों में क्या अंतर है और दोनों में से किस कार को खरीदना बेहतर साबित हो सकता है।
Tata Curvv vs Citroen Basalt डिजाइन टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी स्टाइल के साथ लाया गया है। कार में एडजेस्टेबल हैडलैंप, कॉर्निंग फॉगलैंप, ऑटोमैटिक हैडलैंप, पैनॉरमिक सनरुफ, फ्रंट फॉग लाइट, शार्क फिन एंटीना, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कार में ड्यूल टोन रुफ दिए गए हैं।
वहीं, सिट्रोएन बेसाल्ट कार के डिजाइन की बात करें तो कार में बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी साइड क्लेडिंग, फ्रंट सिग्नेचर ग्रिल, स्किड प्लेट फ्रंट, ड्यूल टोन रुफ, क्रोम इंसर्ट, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एडजेस्टेबल हैडलैंप और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
Tata Curvv vs Citroen Basalt इंटीरियर टाटा कर्व कार में ड्यूल टोन स्कीम, 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 10.25 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉव बॉक्स, टेकोमीटर, डिजिटल स्टीयरिंग व्हील और आईआरवीएम के साथ ऑटो डिमिंग मिलता है।
वहीं, सिट्रोएन बेसाल्ट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल एसी वेंट्स और डिजिटल कलस्टर मिलते हैं।
Tata Curvv vs Citroen Basalt सेफ्टी फीचर्स टाटा कर्व कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, एडीएएस लेवल 2, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, सिट्रोएन बेसाल्ट कार में सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एबीएस, 6 एयरबैग्स, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल असिस्ट और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Tata Curvv vs Citroen Basalt इंजन और कीमत टाटा कर्व कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन मिलता है। यह कार 116 बीएचपी की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलता है। कार में 7 स्पीड डीसीए क्लच के साथ एक्टिव कूलिंग तकनीक मिलती है। इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 999990 रुपये है।
वहीं, सिट्रोएन बेसाल्ट कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 टर्बो पेट्रोल मैनुअल इंजन दिया गया है। यह कार 80 बीएचपी की ताकत और 115 एनएम का टॉर्क और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।
Comments