tata-curvv:-टाटा-मोटर्स-ने-लॉन्च-किया-कर्व-ice-मॉडल,-जानें-कीमत-और-फीचर्स,-क्रेटा-को-देगी-टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 02 Sep 2024 03: 44 PM IST टाटा मोटर्स ने पिछले महीने लॉन्च की गई Curvv EV (कर्व ईवी) के बाद, कर्व का ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मॉडल लॉन्च कर दिया है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा कर्व को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत टॉप मॉडल के लिए 17.69 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी के एलान किया है कि यह कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और 31 अक्तूबर, 2024 तक बुकिंग करने पर लागू होती हैं। टाटा कर्व चार ट्रिम लेवल- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अचीव्ड में उपलब्ध है। कर्व में इसके बाद भी कई सब-वेरिएंट्स मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 11वां वाहन बन जाता है। Trending Videos कर्व टाटा मोटर्स के नए ATLAS प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कर्व आईसीई और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों टाटा के एटलस प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, और इनकी डिजाइन भी एक जैसी है। हालांकि लुक की बात करें तो टाटा कर्व को कर्व ईवी से अलग दिखाने के लिए, कुछ बदलाव किए गए हैं। कर्व में इंजन को ठंडी हवा देने के लिए वेंट के साथ फ्रंट ग्रिल मिलते हैं। साथ ही इसके एयर डैम को अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी कर्व ईवी से अलग हैं। जिसमें रेंज बढ़ाने के लिए ज्यादा एरोडायनामिक डिजाइन की जरूरत होती है। जबकि पीछे की तरफ, यह कर्व ईवी पर पाए जाने वाले 'कर्व.ईवी' ब्रांडिंग के बजाय सिर्फ 'कर्व' ब्रांडिंग के साथ आती है। इसके बावजूद, फ्लश डोर हैंडल के साथ एसयूवी कूपे बॉडी डिजाइन जैसी कुछ समानताएं बनी रहती हैं। मिला नया इंजन टाटा मोटर्स का नया 1.2-लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसका नाम Hyperion (हाइपरियन) है, ने कर्व के साथ अपनी शुरुआत की है। यह इंजन 124 bhp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे या तो छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। नया इंजन 13.69 लाख रुपये में क्रिएटिव एस ट्रिम लेवल से शुरू किया जाता है। टाटा कर्व के निचले वेरिएंट में टर्बोचार्ज्ड 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो टाटा नेक्सन को भी पावर देता है। यह इंजन 119 bhp का अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दोनों इंजन ऑप्शन पैडल शिफ्टर्स के साथ आते हैं। जो गियरबॉक्स के मैनुअल कंट्रोल की अनुमति देते हैं।  डीजल इंजन भी उपलब्ध टाटा कर्व भी 1.5-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 117 bhp का अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टाटा कर्व अपनी क्लास का पहला वाहन है जिसे डीजल इंजन से जुड़ा डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। डीजल पावरट्रेन के डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं।   कैसा है इंटीरियर और फीचर्स इंटीरियर की बात करें तो, डुअल-टोन बरगंडी और काले केबिन के साथ, एसयूवी के केबिन में काफी मामूली बदलाव देखने के मिलते हैं। ईवी मॉडल की तरह, विभिन्न ट्रिम के साथ ज्यादा इंटीरियर कलर ऑप्शंस पेश किए जाते हैं। फीचर्स के मामले में, टाटा कर्व में बैकलिट टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 02 Sep 2024 03: 44 PM IST

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने लॉन्च की गई Curvv EV (कर्व ईवी) के बाद, कर्व का ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मॉडल लॉन्च कर दिया है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा कर्व को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत टॉप मॉडल के लिए 17.69 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी के एलान किया है कि यह कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और 31 अक्तूबर, 2024 तक बुकिंग करने पर लागू होती हैं।

टाटा कर्व चार ट्रिम लेवल- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अचीव्ड में उपलब्ध है। कर्व में इसके बाद भी कई सब-वेरिएंट्स मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 11वां वाहन बन जाता है।

Trending Videos

कर्व टाटा मोटर्स के नए ATLAS प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कर्व आईसीई और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों टाटा के एटलस प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, और इनकी डिजाइन भी एक जैसी है। हालांकि लुक की बात करें तो टाटा कर्व को कर्व ईवी से अलग दिखाने के लिए, कुछ बदलाव किए गए हैं। कर्व में इंजन को ठंडी हवा देने के लिए वेंट के साथ फ्रंट ग्रिल मिलते हैं। साथ ही इसके एयर डैम को अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी कर्व ईवी से अलग हैं। जिसमें रेंज बढ़ाने के लिए ज्यादा एरोडायनामिक डिजाइन की जरूरत होती है।

जबकि पीछे की तरफ, यह कर्व ईवी पर पाए जाने वाले ‘कर्व.ईवी’ ब्रांडिंग के बजाय सिर्फ ‘कर्व’ ब्रांडिंग के साथ आती है। इसके बावजूद, फ्लश डोर हैंडल के साथ एसयूवी कूपे बॉडी डिजाइन जैसी कुछ समानताएं बनी रहती हैं।

मिला नया इंजन
टाटा मोटर्स का नया 1.2-लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसका नाम Hyperion (हाइपरियन) है, ने कर्व के साथ अपनी शुरुआत की है। यह इंजन 124 bhp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे या तो छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। नया इंजन 13.69 लाख रुपये में क्रिएटिव एस ट्रिम लेवल से शुरू किया जाता है।

टाटा कर्व के निचले वेरिएंट में टर्बोचार्ज्ड 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो टाटा नेक्सन को भी पावर देता है। यह इंजन 119 bhp का अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दोनों इंजन ऑप्शन पैडल शिफ्टर्स के साथ आते हैं। जो गियरबॉक्स के मैनुअल कंट्रोल की अनुमति देते हैं। 

डीजल इंजन भी उपलब्ध
टाटा कर्व भी 1.5-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 117 bhp का अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

टाटा कर्व अपनी क्लास का पहला वाहन है जिसे डीजल इंजन से जुड़ा डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। डीजल पावरट्रेन के डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं।
 

कैसा है इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो, डुअल-टोन बरगंडी और काले केबिन के साथ, एसयूवी के केबिन में काफी मामूली बदलाव देखने के मिलते हैं। ईवी मॉडल की तरह, विभिन्न ट्रिम के साथ ज्यादा इंटीरियर कलर ऑप्शंस पेश किए जाते हैं। फीचर्स के मामले में, टाटा कर्व में बैकलिट टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है।