Surendra Panwar Arrest : हरियाणा में ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा मामला
जांच एजेंसी ईडी ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें ‘अवैध’ खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी ने जनवरी में विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया.
‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच जारी खबरों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है. ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और टैक्स कलेक्शन को आसान बनाने तथा खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था.
Comments