Trending Videos
स्त्री से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले अमर कौशिक अपनी इस सीक्वल फिल्म से देश के कोने-कोने में मशहूर हो चुके हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ डरा भी रही है। फिल्म में श्रद्धा कपूर की अदाकारी को लोग खासतौर पर पसंद कर रहे हैं। वहीं, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, आपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म के जरिए लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहे हैं।
पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 291.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिग्गजों को हैरान दिया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 141.4 करोड़ रुपये बटोरकर बड़ा कारनामा कर दिखाया था। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
16वें दिन फिल्म ने आठ करोड़ 50 लाख रुपये का करोबार किया। वहीं, 17वें दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर से जबर्दस्त उछाल नजर आया। तीसरे शनिवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके अलावा स्त्री 2 ने 18वें दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Comments