stock-market-opening:-भारतीय-शेयर-बाजार-की-धमाकेदार-शुरूआत,-ऑलटाइम-हाई-पर-पहुंचा-निफ्टी,-सेंसेक्स-में-भी-उछाल
Stock Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरूआत हुई. निफ्टी एतिहासिक रिकार्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई लेवल को क्रास करते हुए निफ्टी ने 20,226.80 के लेवल को पार कर गया. इससे पहले 15 सितंबर को निफ्टी ने रिकार्ड बनाया था. उस दिन सूचकांक ऑलटाइम हाई 20,222.45 के लेवल पर था. वहीं, प्री-ओपनिंग में आज तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भी 192.71 अंक यानी 0.29 प्रतिशत उछलकर खुला और 67,181.15 अंक के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, NIFTY 60.95 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,194 पर खुला था. जो कारोबार के दौरान रिकार्ड पर पहुंचा. सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे. वहीं विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार अधिकतर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 8,147.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stock Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरूआत हुई. निफ्टी एतिहासिक रिकार्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई लेवल को क्रास करते हुए निफ्टी ने 20,226.80 के लेवल को पार कर गया. इससे पहले 15 सितंबर को निफ्टी ने रिकार्ड बनाया था. उस दिन सूचकांक ऑलटाइम हाई 20,222.45 के लेवल पर था. वहीं, प्री-ओपनिंग में आज तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भी 192.71 अंक यानी 0.29 प्रतिशत उछलकर खुला और 67,181.15 अंक के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, NIFTY 60.95 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,194 पर खुला था. जो कारोबार के दौरान रिकार्ड पर पहुंचा. सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे. वहीं विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार अधिकतर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 8,147.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.