गुजरात के भरूच का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां जॉब पाने के लिए भीड़ जुटी थी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
गुजरात के भरूच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक इंटरव्यू सेंटर पर युवाओं की भीड़ पहुंची है. सभी यहां जॉब इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसे हालात बन गए. भीड़ के दबाव की वजह से रेलिंग टूट गई. इसके बाद एक के बाद एक कुछ कैंडिडेट गिर जाते हैं.
“जॉब इंटरव्यू” के लिए धक्का-मुक्की#Gujarat के अंकलेश्वर की एक होटल में एक प्राईवेट कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए आए बेरोजगार युवाओ के बीच इंटरव्यू के लिए धक्का-मुक्की
सोचिए ये तो सिर्फ जॉब इंटरव्यू देने के लिए इतना संघर्ष है, तो नौकरी पाने के लिए कितना संघर्ष होता… pic.twitter.com/f5aKWPl2xB
— Kaushik Kanthecha (@Kaushikdd) July 11, 2024 बताया जा रहा है कि एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था, जहां लड़कों की भीड़ पहुंची थी. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए कुछ लड़के नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि वॉक इन इन्टरव्यू रखा गया था. यहां आम तौर पर 500 लोगों के लिए जगह होती है, लेकिन यहां एक साथ 1000 से अधिक कैंडिडेट आ गए थे. इस बारे में कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Read Also : ‘गुजरात में भी हराएंगे’, मोदी के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने निकल पड़े राहुल गांधी
Comments