skoda:-स्कोडा-स्लाविया-और-कुशाक-1.5-लीटर-टीएसआई-मैनुअल-वैरिएंट-हुआ-बंद,-जानें-वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 07 Sep 2024 04: 50 PM IST Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने अपनी सेडान Slavia (स्लाविया) और एसयूवी Kushaq (कुशाक) 1.5-लीटर TSI इंजन ऑप्शन के मैनुअल वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। साथ ही नए स्पोर्टलाइन ट्रिम्स लॉन्च किए हैं। रेंज-टॉपिंग स्कॉडा स्लाविया 1.5 TSI और कुशाक 1.5 TSI अब सिर्फ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे। जबकि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स अब सिर्फ 1.0-लीटर TSI-पावर्ड वेरिएंट्स तक सीमित होंगे। Trending Videos यह कदम निश्चित रूप से ड्राइविंग के शौकीनों के लिए निराशाजनक है, जिन्हें स्लाविया और कुशाक में ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन और मैनुअल गियरबॉक्स पसंद था। स्लाविया और कुशाक पर मैनुअल वेरिएंट ने न सिर्फ सेगमेंट में उत्साही लोगों की जरूरतों को पूरा किया। बल्कि वाहन निर्माता को फॉक्सवैगन, ह्यूंदै, किआ और अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा पावरफुल वेरिएंट्स की कीमत काफी कम रखने में भी मदद की।  स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI DSG स्पेसिफिकेशंस 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह अभी भी स्कोडा के मॉडल्स पर 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध है। कार प्रेमियों को फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस खरीदना होगा, ताकि उसी इंजन विकल्प के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का लुत्फ उठाया जा सके। वैकल्पिक रूप से, आपके पास ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन और वर्ना हैं, जिनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।  हालांकि यह साफ नहीं है कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्लाविया और कुशाक 1.5 TSI पर मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों को हटाने का फैसला क्यों किया। माना जा रहा है कि इनकी बिक्री एक प्रमुख कारण हो सकती है। आज ज्यादातर खरीदार सिर्फ सुविधा के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेना पसंद करते हैं, खासकर 15-20 लाख रुपये सेगमेंट में। इससे उन वाहन प्रेमियों की संख्या काफी कम हो जाती है जो अपने वाहनों पर ज्यादा कंट्रोल रखना चाहते हैं।  स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI DSG की कीमतें लाइनअप में बदलाव के साथ, स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI रेंज अब सिग्नेचर ट्रिम के लिए 16.69 लाख रुपये से शुरू होती है। और प्रेस्टीज ट्रिम के लिए 18.69 लाख रुपये तक जाती है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 07 Sep 2024 04: 50 PM IST

Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने अपनी सेडान Slavia (स्लाविया) और एसयूवी Kushaq (कुशाक) 1.5-लीटर TSI इंजन ऑप्शन के मैनुअल वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। साथ ही नए स्पोर्टलाइन ट्रिम्स लॉन्च किए हैं। रेंज-टॉपिंग स्कॉडा स्लाविया 1.5 TSI और कुशाक 1.5 TSI अब सिर्फ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे। जबकि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स अब सिर्फ 1.0-लीटर TSI-पावर्ड वेरिएंट्स तक सीमित होंगे।

Trending Videos

यह कदम निश्चित रूप से ड्राइविंग के शौकीनों के लिए निराशाजनक है, जिन्हें स्लाविया और कुशाक में ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन और मैनुअल गियरबॉक्स पसंद था। स्लाविया और कुशाक पर मैनुअल वेरिएंट ने न सिर्फ सेगमेंट में उत्साही लोगों की जरूरतों को पूरा किया। बल्कि वाहन निर्माता को फॉक्सवैगन, ह्यूंदै, किआ और अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा पावरफुल वेरिएंट्स की कीमत काफी कम रखने में भी मदद की। 

स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI DSG स्पेसिफिकेशंस
1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह अभी भी स्कोडा के मॉडल्स पर 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध है। कार प्रेमियों को फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस खरीदना होगा, ताकि उसी इंजन विकल्प के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का लुत्फ उठाया जा सके। वैकल्पिक रूप से, आपके पास ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन और वर्ना हैं, जिनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 

हालांकि यह साफ नहीं है कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्लाविया और कुशाक 1.5 TSI पर मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों को हटाने का फैसला क्यों किया। माना जा रहा है कि इनकी बिक्री एक प्रमुख कारण हो सकती है। आज ज्यादातर खरीदार सिर्फ सुविधा के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेना पसंद करते हैं, खासकर 15-20 लाख रुपये सेगमेंट में। इससे उन वाहन प्रेमियों की संख्या काफी कम हो जाती है जो अपने वाहनों पर ज्यादा कंट्रोल रखना चाहते हैं। 

स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI DSG की कीमतें
लाइनअप में बदलाव के साथ, स्कोडा स्लाविया 1.5 TSI रेंज अब सिग्नेचर ट्रिम के लिए 16.69 लाख रुपये से शुरू होती है। और प्रेस्टीज ट्रिम के लिए 18.69 लाख रुपये तक जाती है।