sitaram-yechury-death-news:-झारखंड-माकपा-के-महासचिव-बोले-अभी-सीताराम-येचुरी-का-जाना,-पार्टी-के-लिए-अपूरणीय-क्षति
Sitaram Yechury Death News: झारखंड माकपा के महासचिव प्रकाश विप्लव ने सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अभी उनका जाना पूरे देश को खल रहा है. ऐसे समय में उनका जाना, जब देश में वामपंथ पर हमले हो रहे हैं. संसद में पार्टी कम जोर हुई है. देश में एक ऐसी सरकार है, जो एकाधिकारवाद की ओर बढ़ रही है. वैसे दौर में सीताराम येचुरी का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. I.N.D.I.A. के गठन में थी येचुरी की अहम भूमिका – प्रकाश विप्लव झारखंड माकपा के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि सीताराम येचुरी का व्यक्तित्व बेहद सरल था. वह विपक्षी एकजुटता में सीमेंट का काम करते थे. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के गठन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी के सम्मान में सभी वामदलों के पार्टी कार्यालयों पर लगे झंडे को आधा झुका दिया गया है. उनकी याद में शोक सभाओं का आयोजन होगा. बड़े शहरों में जुलूस निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. झारखंड, बंगाल, बिहार माकपा ने शोक व्यक्त किया वरिष्ठ माकपा नेता के निधन पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की राज्य इकाइयों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 12 अगस्त 1952 को जन्मे कॉमरेड सीताराम येचुरी ने 12 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही उनका निधन हो गया. Also Read माकपा महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी नहीं रहे सीताराम येचुरी के निधन को ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय क्षति, अभिषेक बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sitaram Yechury Death News: झारखंड माकपा के महासचिव प्रकाश विप्लव ने सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अभी उनका जाना पूरे देश को खल रहा है. ऐसे समय में उनका जाना, जब देश में वामपंथ पर हमले हो रहे हैं. संसद में पार्टी कम जोर हुई है. देश में एक ऐसी सरकार है, जो एकाधिकारवाद की ओर बढ़ रही है. वैसे दौर में सीताराम येचुरी का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

I.N.D.I.A. के गठन में थी येचुरी की अहम भूमिका – प्रकाश विप्लव झारखंड माकपा के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि सीताराम येचुरी का व्यक्तित्व बेहद सरल था. वह विपक्षी एकजुटता में सीमेंट का काम करते थे. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के गठन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी के सम्मान में सभी वामदलों के पार्टी कार्यालयों पर लगे झंडे को आधा झुका दिया गया है. उनकी याद में शोक सभाओं का आयोजन होगा. बड़े शहरों में जुलूस निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी.

झारखंड, बंगाल, बिहार माकपा ने शोक व्यक्त किया वरिष्ठ माकपा नेता के निधन पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की राज्य इकाइयों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 12 अगस्त 1952 को जन्मे कॉमरेड सीताराम येचुरी ने 12 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही उनका निधन हो गया.

Also Read माकपा महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी नहीं रहे

सीताराम येचुरी के निधन को ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय क्षति, अभिषेक बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि