हादसे के बाद सड़क पर पड़ा घायल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सिंगरौली जिले में शक्तिनगर-बनारस राजमार्ग के बीना पर एक खौफनाक घटना हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। अचानक से फुल स्पीड में सनसनाती हुई एक कार ने बाइक को टक्कर मारी। कार की टक्कर से बाइक पर सवार इंसान फुटबॉल की तरह हवा में कलाबाजियां खाता दिखा और रोड पर गिर गया। उसकी सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। मंगलवार को हुआ यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बीना में यू-टर्न लेते समय एक बाइक कार की चपेट में आ गई, जिसके बाद बाइक पर सवार व्यक्ति हवा में उछला और फिर मोटरसाइकिल के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया। इसके बाद कार सामने से आ रहे बुलेरो वाहन में जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार एवं कार में बैठे दंपती गंभीर घायल हो गए, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खड़िया निवासी राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 58 वर्ष) की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यू-टर्न लेने के दौरान बाइक सवार ने सीडिंग वाहन पर ध्यान नहीं दिया। कार तेज गति से आ रही थी और राजेन्द्र ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
Comments