खेत में अनाज को नुकसान पहुंचाता हाथियों का झुंड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में एक बार फिर हाथियों का झुंड पहुंच गया है। जहां पोड़ी रेंज के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॅार्डर पर हाथियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात दो बजे तिनगी गांव के हाथियों ने घुसकर ताड़व मचाया।
इस दौरान गांव के एक आदिवासी के घर को अपना निशाना बनाया। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हाथियों के झुंड ने आदिवासी का घर का तोड़ दिया और खेतों में अनाज को नुकसान पहुंचाया है।
दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार रात गाजर क्षेत्र के तिनगी गांव का है। जहां रात के करीब दो बजे 12 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया। जिसने देर रात पूरे गांव में तांडव मचाया और राधा सिंह के घर को अपना निशाना बनाया। घर को हाथियों के झुंड ने पू्री तरीके से गिरा दिया। इतना ही नहीं घर में रखे अनाज को भी खा गए। वहीं, हाथियों के आने की भनक जैसे ही परिवार को लगी तो घर में मौजूद लोगों ने अटारी पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
Comments