विरोध जताते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सीधी के चुरहट नगर पंचायत में बिजली ऑफिस का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर घेराव किया। चुरहट बस स्टैंड से कार्यकर्ता रवाना होकर बिजली ऑफिस तक पैदल पहुंचे। यहां उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अनेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती, गरीबों की बिजली को विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से काट देना, ट्रांसफार्मर न लगाए जाने से संबंधित कई समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग का घेराव किया गया है। साथ ही मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस पूरे मौके के दौरान आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता अनेन्द्र मिश्रा के साथ डॉ.अरविंद पटेल और अनुसुइया दुबे के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments