Sidhi News: सीधी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरदैला है, जहां एडवोकेट पीपी पांडे के घर के पास में देर रात एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसकी वजह से पूरा घर सकते में आ गया। जानकारी लगते ही डरे सहमे परिवार के लोग बाहर निकले।
ब्लास्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम बरदैला का है। जहां रविवार को देर रात ब्लास्टिंग हुई। ब्लास्टिंग की वजह से जोरदार धमाका हुआ और पूरे गांव में दहशत का माहौल देखा गया। रात में ही गांव के सारे लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
जहां डायल हंड्रेड की टीम के साथ थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मामले की गंभीरता से देखते हुए उन्होंने मामले की जांच शुरू की और सुबह होते ही उन्होंने बम स्क्वॉड को सूचना दी। आज सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे बम स्क्वॉड की टीम और दो फौजी कुत्ते के साथ पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया, लेकिन पुलिस को हमले को कोई भी ठोस पुख्ता सबूत नहीं मिले। जहां पुलिस अभी भी पूरे मामले में जुटी हुई है।
वहीं पीड़ित पीपी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है की करीब रात 11: 25 पर हम सभी खाना खा रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह से मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि मैं बाहर निकल जाऊं। तब मैंने अपने अधिवक्ता साथी गौरी शंकर को फोन लगाया और उन्हें मौके पर बुलाया।
इसके बाद गौरी शंकर व अन्य लोगों ने आकर देखा तो बम होने की जानकारी लगी। हालांकि पहले तो मुझे लगा कि सिलेंडर में कहीं ब्लास्ट हुआ है, लेकिन जब तेज धमाका हुआ और लोगों ने बताया तब जाकर विस्फोटक सामग्री से ब्लास्ट होने की जानकारी लगी। इसके बाद हमने डायल हंड्रेड की टीम और थाना प्रभारी को सूचना दी।
Comments