न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 07 Jun 2023 08: 26 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सीधी जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस समझाइश दे रही थी और एक पक्ष ने उनके सामने ही दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। सीधी में दो पक्षों में विवाद हो गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम नकझर खुर्द में बुधवार सुबह दर्जनभर से अधिक लोगों ने एक दूसरे के घर में घुसकर धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच बाड़ी लगाने का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। जहां पीड़ित पक्ष द्वारा बहरी पुलिस को लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया गया कि दूसरे पक्ष द्वारा हमें हमारे काम से बाधित किया जा रहा है और गाली गलौज की जाती है। आवेदन के आधार पर बहरी थाने के दो पुलिसकर्मी अरविंद यादव वा राकेश बैस ग्राम नकझर खुर्द में आवेदन की विवेचना करने पहुंचे थे। जहां दोनों पक्षों को आपस में बुलाकर समझाइश दी जा रही थी। तभी अचानक पुलिसकर्मियों के सामने ही पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दर्जनभर से अधिक लोग लाठियां लेकर दिख रहे हैं तथा गाली गलौज भी कर रहे हैं। वहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी घर में घुसकर पत्थरों से हमला कर रही थीं।
आरोप है कि हमलावरों में इंद्रशरण मुड़हा, चंद्रवली मुड़हा, रामसजीवन मुड़हा , राजेश मुड़हा, रामदयाल मुड़हा, सोनू मुड़हा, भैयालाल मुड़हा, विजय मुड़हा, लवकुश मुड़हा, किनका मुड़हा, मनीष मुड़हा, गुड्डी, पप्पू, शीला, श्यामकली, रूपवती, प्रियंका सभी जाति केवट (मुड़हा) निवासी ग्राम नकझर खुर्द तथा दो अन्य बाहरी लोग शामिल थे।
यह लोग हुए हैं घायल
बैजनाथ पिता पंचू (70), रामचंद्र पिता बैजनाथ (50), लालमणि पिता बैजनाथ (40), रमेश पिता बैजनाथ (41), शंकर पिता रामचंद्र (25), छोटू पिता लालमणि (16) सभी जाति केवट (मुड़हा) निवासी ग्राम नकझर खुर्द थाना बहरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बहरी के थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ग्राम नकझर खुर्द में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इसमें 6 लोग घायल हैं। जहा उनका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में जारी है, वहीं मारपीट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना जारी है। वीडियो वायरल होने के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments