siam:-सियाम-इवेंट-में-pm-मोदी-ने-ऑटोमोटिव-उद्योग-को-दिया-मंत्र,-बोले-‘स्वस्छ-मोबिलिटी-पर-करें-फोकस’
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Tue, 10 Sep 2024 02: 14 PM IST पीएम मोदी ने सियाम यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के वार्षिक इवेंट के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग से कहा कि भारत में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाए।  SIAM - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार ऑटोमोटिव उद्योग से पूछा कि वैश्विक स्तर पर भारत में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को लाया जाए। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स यानी सियाम के सलाना कंवेंशन में लिखित तौर पर मोदी ने कहा ऑटोमोटिव उद्योग ऊंचे आर्थिक विकास के लिए ड्राइव को टर्न करें और साथ ही मांग में विकास करें।  विकसित भारत 2047 के लिए जरूरी कदम उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के समायोजित लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि सियाम जैसा संगठन और सभी स्टैकहोल्डर मिलकर इस मिशन को पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि ग्रीन और स्वस्छ एनर्जी पर काम करते हुए इस दिशा में बड़े कदम उठाने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू के तहत जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर एक सस्टेंएबल विजन काफी महत्वपूर्ण है।  ऑटोमोबाइल सेक्टर सेट कर सकता है एक उदाहरण पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत और दुनिया के लिए काफी क्रिटिकल जंक्चन है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर दूसरों के लिए सिर्फ उदाहरण ही सेट नहीं कर सकता, बल्कि दुनिया के लिए भारत को बेस्ट प्रैक्टिस में भी ला सकता है। मुझे इस बात का भरोसा है कि इस सालाना कंवेशन में जो भी चर्चा हो रही है, उसे हम सर्व करेंगे। उन्होंने अपनी बात में आगे कहा कि इनोवेशन और एंटरप्राइज के मामले में ऑटोमोटिव उद्योग आर्थिक विकास को और ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगा। इसके साथ ही मांग की प्रवृत्ति में भी इजाफा देखने को मिलेगा।  बीते दशक में बढ़िया रहा ऑटोमोबाइल उद्योग का काम पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते दशक में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक शानदार विकास का गवाह बना है। इस मिशन को आगे लेकर जाने में और आर्तिक विकास बढ़ाने में यह अहम भूमिका निभाता है। ऑटोमोबाइल उद्योग  विकास की गति बढ़ाने में अहम योगदान दे सकता है।  पीएम मोदी ने कहा कि देश भविश्य के निर्माण के लिए ढांचा तैयार कर रहा है। इसमें राज्य से राज्य एक्सप्रेसवे, हाई स्पीड रेलवे और कनेक्टिविटी के मल्टी मॉडल तरीके तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास में किसी एक को भागीदार नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि सभी के साथ साझा किया जा रहा है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Tue, 10 Sep 2024 02: 14 PM IST

पीएम मोदी ने सियाम यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के वार्षिक इवेंट के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग से कहा कि भारत में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाए।  SIAM – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार ऑटोमोटिव उद्योग से पूछा कि वैश्विक स्तर पर भारत में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को लाया जाए। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स यानी सियाम के सलाना कंवेंशन में लिखित तौर पर मोदी ने कहा ऑटोमोटिव उद्योग ऊंचे आर्थिक विकास के लिए ड्राइव को टर्न करें और साथ ही मांग में विकास करें। 

विकसित भारत 2047 के लिए जरूरी कदम उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के समायोजित लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि सियाम जैसा संगठन और सभी स्टैकहोल्डर मिलकर इस मिशन को पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि ग्रीन और स्वस्छ एनर्जी पर काम करते हुए इस दिशा में बड़े कदम उठाने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू के तहत जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर एक सस्टेंएबल विजन काफी महत्वपूर्ण है। 

ऑटोमोबाइल सेक्टर सेट कर सकता है एक उदाहरण पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत और दुनिया के लिए काफी क्रिटिकल जंक्चन है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर दूसरों के लिए सिर्फ उदाहरण ही सेट नहीं कर सकता, बल्कि दुनिया के लिए भारत को बेस्ट प्रैक्टिस में भी ला सकता है। मुझे इस बात का भरोसा है कि इस सालाना कंवेशन में जो भी चर्चा हो रही है, उसे हम सर्व करेंगे। उन्होंने अपनी बात में आगे कहा कि इनोवेशन और एंटरप्राइज के मामले में ऑटोमोटिव उद्योग आर्थिक विकास को और ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगा। इसके साथ ही मांग की प्रवृत्ति में भी इजाफा देखने को मिलेगा। 

बीते दशक में बढ़िया रहा ऑटोमोबाइल उद्योग का काम पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते दशक में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक शानदार विकास का गवाह बना है। इस मिशन को आगे लेकर जाने में और आर्तिक विकास बढ़ाने में यह अहम भूमिका निभाता है। ऑटोमोबाइल उद्योग  विकास की गति बढ़ाने में अहम योगदान दे सकता है। 
पीएम मोदी ने कहा कि देश भविश्य के निर्माण के लिए ढांचा तैयार कर रहा है। इसमें राज्य से राज्य एक्सप्रेसवे, हाई स्पीड रेलवे और कनेक्टिविटी के मल्टी मॉडल तरीके तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास में किसी एक को भागीदार नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि सभी के साथ साझा किया जा रहा है।