लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
2023 Madhya Pradesh Legislative Assembly election: अमित शाह 18 दिन में तीसरी बार मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली आकर संघ के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ दौरों के बीच एक अहम घटनाक्रम हुआ है। शाह के साथ हुई बैठक के अगले ही दिन यानी गुरुवार रात (27 जुलाई) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। होसबोले 26 जुलाई से ही दिल्ली प्रवास पर हैं। वे शनिवार दोपहर तक दिल्ली में रहेंगे।
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब यह माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में दिल्ली दरबार यानी भाजपा आलाकमान की भूमिका अहम होगी और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव शाह के मार्गदर्शन में ही लड़ा जाएगा। इससे पहले 26 जुलाई की रात को शाह ने राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान समेत मध्यप्रदेश के आला नेताओं के साथ अहम बैठक की थी।
कटनी से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
विश्वस्त सूत्रों ने अमर उजाला को बताया कि शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को कटनी जिले में विकास पर्व के कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसके बाद वे राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम रात सवा नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे वसंत कुंज स्थित मध्य प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस मध्यांचल भवन पहुंचे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments