shivpuri-news:-मौसम-की-मार-का-असर,-मरीजों-से-अस्पताल-फुल,-एक-बेड-पर-दो-मरीज-करने-पड़-रहे-भर्ती
अस्पताल में भर्ती मरीज - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us शिवपुरी जिले में इस समय मौसम में आए बदलाव के बीच वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। शिवपुरी जिला अस्पताल में हालत यह है कि यहां पर बीमार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालत यह है कि भर्ती मरीजों के लिए पलंग कम पड़ रहे हैं और एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि बाहर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा सकें। इसलिए जो सरकारी अस्पताल में जैसी भी सुविधा मिल रही है, वह ले रहे हैं और भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बारिश के बाद ठंडक के बीच बीमार करने वाले बैक्टीरिया-वायरस इन दिनों सक्रिय होकर लोगों को बीमार कर रहे हैं। सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित हर उम्र के लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिसके चलते वार्ड तो फुल हो ही गए, अब गैलरी के पलंगों पर भी मारामारी है। सामान्य दिनों में जहां जिला अस्पताल की ओपीडी 700 रहती थी, वो अब 1200 के पार हो गई। वायरल के बीच डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी 1200 से ज्यादा मरीजों की रही। ओपीडी वार्ड से लेकर दवा वितरण पर रही भीड़ इस समय वायरल का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सभी पलंग फुल मिले तथा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वार्ड की गैलरी में अतिरिक्त पलंग डाले गए। वो भी फुल हो गए। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते इन दिनों वायरल का प्रकोप जारी है। जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में 700 के करीब रहने वाली ओपीडी अब 1200 तक पहुंच रही है। जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए जहां लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर दवा वितरण केंद्र तक हालात भीड़ भरे ही नजर आए। डॉक्टर बोले, साफ-सफाई रखें और ताजा भोजन करें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि इस समय लोग अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखें तथा भोजन भी बासा खाने की बजाए ताजा ही खाएं। इन दिनों साफ पानी का उपयोग करें, क्योंकि बरसात के दिनों में गंदा पानी आने की वजह से पेट की बीमारियों का खतरा है। संभव हो तो उबालने के बाद ठंडा करकर ही पानी पिएं। मच्छरों से भी बचाव रखें। विधायक और नपाध्यक्ष ने खाई एलवेडाजॉल की गोली, किया एनडीडी अभियान का शुभारंभ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन व नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने स्वंय एलवेंडाजॉल की गोली खाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विधालय शिवपुरी में किया, जिसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एलवेंडाजॉल की कृमि नाशक गोली खिलाई गई। इसी प्रकार जिले के सभी विकास खंडों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग  राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। उक्त तारत्मय में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पीजी कालेज शिवपुरी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, समाजसेवी मुकेश गोयल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निजि स्वच्छता को कृमि मुक्ति के लिए आवश्यक निरूपित करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं ही देश का भविष्य हैं, वह स्वस्थ्य रहेंगे तो देश भी तरक्की करेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कृमि से होने वाली रक्त अल्पता को दूर करने के लिए एलवेंडाजॉल गोली को सशक्त माध्यम बताते हुए छात्रों से स्वंय व पूरे परिवार को गोली खिलाने का संकल्प लेने हेतु कहा। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अस्पताल में भर्ती मरीज – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

शिवपुरी जिले में इस समय मौसम में आए बदलाव के बीच वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। शिवपुरी जिला अस्पताल में हालत यह है कि यहां पर बीमार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालत यह है कि भर्ती मरीजों के लिए पलंग कम पड़ रहे हैं और एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि बाहर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा सकें। इसलिए जो सरकारी अस्पताल में जैसी भी सुविधा मिल रही है, वह ले रहे हैं और भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बारिश के बाद ठंडक के बीच बीमार करने वाले बैक्टीरिया-वायरस इन दिनों सक्रिय होकर लोगों को बीमार कर रहे हैं। सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित हर उम्र के लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिसके चलते वार्ड तो फुल हो ही गए, अब गैलरी के पलंगों पर भी मारामारी है। सामान्य दिनों में जहां जिला अस्पताल की ओपीडी 700 रहती थी, वो अब 1200 के पार हो गई। वायरल के बीच डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी 1200 से ज्यादा मरीजों की रही।

ओपीडी वार्ड से लेकर दवा वितरण पर रही भीड़
इस समय वायरल का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सभी पलंग फुल मिले तथा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वार्ड की गैलरी में अतिरिक्त पलंग डाले गए। वो भी फुल हो गए। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते इन दिनों वायरल का प्रकोप जारी है। जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में 700 के करीब रहने वाली ओपीडी अब 1200 तक पहुंच रही है। जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए जहां लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर दवा वितरण केंद्र तक हालात भीड़ भरे ही नजर आए।

डॉक्टर बोले, साफ-सफाई रखें और ताजा भोजन करें
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि इस समय लोग अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखें तथा भोजन भी बासा खाने की बजाए ताजा ही खाएं। इन दिनों साफ पानी का उपयोग करें, क्योंकि बरसात के दिनों में गंदा पानी आने की वजह से पेट की बीमारियों का खतरा है। संभव हो तो उबालने के बाद ठंडा करकर ही पानी पिएं। मच्छरों से भी बचाव रखें।

विधायक और नपाध्यक्ष ने खाई एलवेडाजॉल की गोली, किया एनडीडी अभियान का शुभारंभ
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन व नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने स्वंय एलवेंडाजॉल की गोली खाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विधालय शिवपुरी में किया, जिसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एलवेंडाजॉल की कृमि नाशक गोली खिलाई गई। इसी प्रकार जिले के सभी विकास खंडों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग  राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। उक्त तारत्मय में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पीजी कालेज शिवपुरी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, समाजसेवी मुकेश गोयल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निजि स्वच्छता को कृमि मुक्ति के लिए आवश्यक निरूपित करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं ही देश का भविष्य हैं, वह स्वस्थ्य रहेंगे तो देश भी तरक्की करेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कृमि से होने वाली रक्त अल्पता को दूर करने के लिए एलवेंडाजॉल गोली को सशक्त माध्यम बताते हुए छात्रों से स्वंय व पूरे परिवार को गोली खिलाने का संकल्प लेने हेतु कहा। 

Posted in MP