न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 11 Sep 2024 06: 38 PM IST
भारी बारिश से नमो नगर सहित कई कॉलोनियां मिनी तालाब बन गई हैं। जलभराव से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शिवपुरी शहर में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कॉलोनियों में भरा पानी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
शिवपुरी जिले में बुधवार को दिन भर बारिश का क्रम बना रहा। शिवपुरी में लगातार बारिश का क्रम बने होने से इस दौरान कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। शिवपुरी शहर की संजय कॉलोनी, फतेहपुर, रामबाग कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड, नमो नगर, शिव कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड, पोहरी चौराहा, मनियर, फतेहपुर, मुदगल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति कारण लोग परेशान देखे गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपुरी में चार-पांच घंटे की लगातार बारिश के बाद निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। शहर में जिन नालों पर कब्जा हो गए हैं, उन्हें हटाने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई गौर नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोग आए दिन परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों की सफाई नहीं हुई है, इससे बारिश का पानी कॉलोनियों में भर जाता है।
नमो-नगर अवैध कॉलोनी बनी मिनी तालाब
शहर के ग्वालियर बाइपास पर अवैध कॉलोनी बनाई गई नमो नगर में बाढ़ जैसे हालात नजर आए। यहां पर तीन से चार फीट यानी की घुटने तक पानी भर गया। लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी को बनाने वाले भू-माफिया ने नाली निकासी व पानी निकालने पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज यह कॉलोनी तालाब जैसी नजर आई। इस जगह पर मकान बनाने वाले लोग भू-माफिया को कोसते नजर आए।
पूर्व की बाढ़ से नहीं लिया सबक
शिवपुरी शहर में दो साल पहले बाढ़ आ चुकी है। इस बाढ़ में शहर की 30 से ज्यादा छोटी बड़ी बस्ती व कॉलोनियों में पानी भर गया था। शहर के माधव चौक, ठंडी सड़क, संजय कॉलोनी, फतेहपुर, नवाब साहब रोड, शिव कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड आदि स्थानों पर काफी पानी भरा था और लोगों को नुकसान हुआ था। लेकिन इसके बाद भी नालों पर किए गए अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रही गाड़ी पानी में बही
शिवपुरी में बुधवार को लगातार बारिश का क्रम जारी रहने के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। जिले में लगातार बारिश होने से सिंध नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम अटल सागर बांध के सुबह नौ बजे चार गेट खोले गए। इसके बाद बांध के दो गेट और खोल दिए गए। इस तरह से पानी निकासी के लिए कुल छह गेट खोल दिए गए हैं। बुधवार को यहां पर डैम के छह गेट खोले जाने के बाद पानी की निकासी जारी रही।
सिंध नदी के आसपास अलर्ट जारी किया गया
मड़ीखेड़ा डैम अटल सागर बांध के बुधवार की सुबह छह गेट खुले जाने के बाद यहां से 1,650 क्यूसिक पानी की निकासी लगातार जारी रही। मड़ीखेड़ा डैम प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सिंध नदी के में पानी का जलस्तर बनने के बाद पहले चार गेट खोले गए हैं। वर्तमान में बांध पर पानी का लेवल 346.25 मीटर के आसपास है, जिसके कारण बुधवार की सुबह चार गेट खेाले गए। इसके बाद में दो गेट और खोल दिए गए। इस तरह से कुल छह गेट खोल दिए गए।
केंद्रीय मंत्री का दौरा स्थगित हुआ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी व गुना में 12 से 14 सितंबर को आने वाले थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया आदिवासियों के लिए बनाए गए आवासों के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे। लेकिन क्षेत्र में लगातार बारिश का क्रम बना होने से अब यह दौरा कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रही गाड़ी पानी में बही
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 12 सितंबर को शिवपुरी जनपद पंचायत के हातौद पंचायत में दौरा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए एक वाहन सामग्री सहित शिवपुरी शहर से बुधवार को रवाना हुआ था। लेकिन हातौद कोटा मार्ग पर पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण टेंट सामग्री से भरा छोटा हाथी वाहन पानी में बह गया। बाद में वाहन चालक व उसके एक साथी ने गाड़ी को छोड़कर अपनी जान बचाई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments