टाइगरों को रास आया माधव नेशनल पार्क – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा फोटो जारी किए गए हैं, जिसमें जंगल के अंदर टाइगर आनंद रूप से घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां पर टाइगरों का कुनबा बढ़ भी सकता है। कारण यह है कि यहां पर एक मादा और एक नर टाइगर काफी दिनों से एक साथ जंगल में देखे जा रहे हैं। इनके मिलन से जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कभी टाइगर विहीन रहा माधव नेशनल पार्क में अब आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है।
गौरतलब है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में मार्च 2023 में तीन टाइगर लाए गए हैं, जिन्हें चार महीने से अधिक समय हो गया है। बाघों द्वारा अभी तक वनक्षेत्र को पूर्ण रूप से समझ लिया गया है और उन्हें उनके अनुकूल वातावरण मिल गया है। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि इन चार महीने की अवधि में टाइगर द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न की गई है। इससे यह परिलक्षित होता है कि बाघ पार्क के आसपास के क्षेत्र एवं मानवों से उच्चतम सामन्जस्य स्थापित हो गया है।
पहले पर्यटकों को मिलती थी मायूसी
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में पहले कोई भी टाइगर नहीं था। इतने बढ़े जंगल वाले एरिया को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को पहले मायूसी मिलती थी। टाइगर न होने के कारण पर्यटकों को निराशा होती थी। लेकिन बीते दिनों यहां टाइगर लाए गए हैं और यहां पर आप टाइगर संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
तीनों टाइगर पर रखी जा रही है लगातार निगरानी
नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तीनों बाघों को रेडियो कॉलर पहनाए गये हैं, जिससे लोकेशन ज्ञात होती रहती है तथा तीन टाइगर ट्रैकिंग टीमों द्वारा लगातार उनकी निगरानी रखी जा रही है। बाघों के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थापित होने से बाघों का कुनबा बढेगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास भी माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और वन्य प्राणियों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए जैसे कार्यशाला, ट्रेनिंग आदि कार्यक्रम भविष्य में प्रस्तावित हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी वन्य प्राणियों के प्रति आमजन को जागरुक किया जाएगा।
Comments