share-market:-रिकॉर्ड-स्तर-से-फिसल-कर-बंद-हुआ-बाजार,-सेंसेक्स-में-440,-निफ्टी-156-अंक-की-तेजी-के-साथ-क्लोज
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली. पहली बार सेंसेक्स 73,089 और निफ्टी 22,126 का लेवल टच कर गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली, जो कुछ ही मिनटों में संभल गयी. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 440.34 अंक चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.72 प्रतिशत यानी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 पर क्लोज हुआ. इंट्राडे में मिडकैप, स्मॉलकैप, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर पर तेजी के साथ कारोबार किया. हालांकि, बैंक निफ्टी करीब 900 अंक फिसला. निफ्टी पर 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 में खरीदारी देखा गया. निफ्टी पर BPCL, Power Grid Corporation, ONGC, Adani Ports और Coal India के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. जबकि, Eicher Motors, Axis Bank, HDFC Life, HDFC Bank and HUL टॉप लूजर में शामिल हुए.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली. पहली बार सेंसेक्स 73,089 और निफ्टी 22,126 का लेवल टच कर गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली, जो कुछ ही मिनटों में संभल गयी. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 440.34 अंक चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.72 प्रतिशत यानी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 पर क्लोज हुआ. इंट्राडे में मिडकैप, स्मॉलकैप, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर पर तेजी के साथ कारोबार किया. हालांकि, बैंक निफ्टी करीब 900 अंक फिसला. निफ्टी पर 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 में खरीदारी देखा गया. निफ्टी पर BPCL, Power Grid Corporation, ONGC, Adani Ports और Coal India के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. जबकि, Eicher Motors, Axis Bank, HDFC Life, HDFC Bank and HUL टॉप लूजर में शामिल हुए.