शाजापुर में बारिश से पुलियाएं डूब गईं। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शाजापुर में बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। इलाके के नदी-नाले बह निकले। मुंडलाया और धनाना गांवों में पुलियों के ऊपर से पानी बहने लगा। इससे कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून की बारिश जारी है। गर्मी के मौसम में राहत मिल रही है। शुक्रवार सुबह से शाजापुर जिले के कुल क्षेत्र में जोरदार बारिश देखने को मिली। इसमें अकोदिया क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इससे न सिर्फ उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की, बल्कि सोयाबीन चने की बुवाई की किसानों ने तैयारी में जुट गए। किसानों को भी बारिश ने बड़ी राहत पहुंचाई है। किसानों का कहना है कि ऐसी ही बारिश होती रही तो अगली फसल की बुवाई हो सकती है।
एक ओर जहां बारिश को लेकर किसानों के चेहरे खिले, वहीं इस झमाझम बारिश से क्षेत्र के कई नदी नालों पर बनी पुलियों के ऊपर पानी बह निकला। कई पुलिया के ऊपर करीब दो फीट पानी तेज रफ्तार में बह रहा है। जिसको देखने के लिए ग्रामीण पुलिया के पास पहुंच रहे हैं और इस सीजन की पहली बारिश का जोरदार स्वागत किया। मुंडलाय और धनाना वाले पुलिया का जो भैसरोद बमोरी, मितेरा पुल पुलिया पर जोरदार पानी बह रहा है।
Comments