शाजापुर में पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव।। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर आए। उन्होंने यहां जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। यहां उन्होंने जिले के टप्पा मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में लाडली बहन ने मुख्यमंत्री को सामूहिक रूप से राखी बांधी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख भी किया। उन्होंने शाजापुर में फूड इंडस्ट्री प्रारंभ करने की बात भी कही। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सागर में हुए हादसे पर उन्होंने दुख जताया।
उन्होंने कहा कि सागर में दीवार गिरने से दबकर बच्चों की मौत की जानकारी जैसे ही मिली हमारे मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। हम जर्जर भवनों की समीक्षा करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत बच्चों के परिजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की मदद की बात भी मीडिया से चर्चा में कही।
Comments