shajapur-news:-शाही-ठाठ-से-भ्रमण-पर-निकले-नीलकंठेश्वर-महादेव,-नयनाभिराम-झाकियों-ने-किया-आकर्षित
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Mon, 02 Sep 2024 10: 39 PM IST शाजापुर शहर के गरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव भादौ मास के दूसरे सोमवार शाही ठाठ से नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे। सवारी मार्ग पर कई जगह स्वागत द्वार और मंच सजाए गए। जहां से बाबा नीलकंठेश्वर का स्वागत करने के साथ पूजन किया गया। सवारी में भगोरिया नृत्य पार्टी, ताशा पार्टी, नयनाभिराम झांकियां और झांकी में बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। सवारी में भगोरिया पार्टी के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर भगोरिया नृत्य किया। सवारी में शामिल भक्त भोलेनाथ की भक्ति में झूमते गाते नजर आए। सवारी में मलखंभ खिलाड़ियों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए। बाबा नीलकंठेश्वर की शाही सवारी में देवी देवताओं के स्वरुप में कलाकार शामिल रहे। कलाकारों के साथ सेल्फी लेने का क्केज भी लोगों में दिखाई दिया। सवारी के लिए मंदिर समिति ने भगवान कृष्ण और भीष्म पितामाह की आकर्षक झाकियां भी सजाई थी। नीलकंठ भगवान महादेव की सवारी की शुरुआत गरासिया घाट स्थित मंदिर से दोपहर पांच बजे हुई जो देर रात तक नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंची। डमरू मंडली, ढोल, बग्गी और तोप से पुष्पवर्षा हुई तो भक्त भगवान के जयकारे लगाते नजर आए। सवारी नगर के मुख्य मार्ग हाट मैदान, चीलर नदी चौराहा, महपुरा, गायत्री मंदिर, स्टेशन रोड, धोबी चौराहा, नहर की पुलिया से हनुमान मंदिर के सामने से आदर्श कालोनी, टंकी चौराहा, भगत सिंह मार्ग से पुनः हाट मैदान होती हुई मंदिर पहुंची। तोप से हुई पुष्पों की वर्षा सवारी में तोप से पुष्पों की वर्षा की गई। डीजे, बैंड, ढोल-नगाड़े और ताशे पर युवा जमकर थिरकते नजर आए। नगरवासियों ने भी पलक-पावड़े बिछाकर महादेव की पालकी का इंतजार किया। भक्तों ने ऊंची इमारतों की छतों से फूल बरसाए तो रहवासियों ने अपने घर के बाहर पूजा कर स्वागत किया। सवारी मार्ग पर कराई सफाई नगर पालिका द्वारा सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव की सवारी मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका की टीम ने मदिर से लेकर पूरे सवारी मार्ग पर सफाई कराई। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया। नीलकेंठव्र महादेव मंदिर पर सवारी प्रारंभ होने के पहले विशेष पूजन अर्चन किया गया। भघवान भोलेनाथ का अभिषेक और महाआरती करने के बाद उन्हें पालकी में सवार कराया गया। मक्सी में निकली मारकंडेश्वर महादेव की शाही सवारी, ऊंट, घोड़े और भूतों की बारात भी रही शामिल शाजापुर में श्रावण के बाद भादाै माह में भी देवाधिदेव महादेव की भक्ति का दाैर चल रहा है। भादाै मास के सोमवार को जिले के मक्सी में मारकंडेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली। इस सवारी में हजारों लोग शामिल हुए। सवारी में उंट, घोड़ों के साथ ही ताशा और ढोल पार्टी शामिल रहीं। भूतों की बारात आयोजन का आकर्षण रहा। धूमधाम से बाबा मारकंडेश्वर प्रजा का हाल जानने शहर भ्रमण पर निकले। लाव लश्कर के साथ निकले बाबा मारकंडेश्वर के दर्शन पाकर भक्त उत्साहित दिखे। कचहरी चौक से शाम को महाआरती की बाद शुरू हुई शाही सवारी एबी रोड पहुंची। हजारों लोग सड़कों पर बाबा की एक झलक पाने को आतूर दिखाई दिए। शाही सवारी का विभिन्न संगठनों, समाजजनों और श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया । सवारी में भूतों की बरात के साथ ही देव स्वरुप में भी कलाकार शामिल रही। सवारी के दाैरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और पुलिस टीम पूरे समय माैजूद रही। शाही सवारी में भक्तो का ऐसा सैलाब उमड़ा की एक किलोमीटर की दूरी तय करने में सवारी को चार घंटे लगे। शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रात नाै बजे शिव मंदिर मठ पर पहुंची। सवारी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया। कई दिनों से की जा रही थी तैयारी शाही सवारी को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। पिछले 15 दिनों से इन तैयारियों को अंतिम रुप दिए जाने का काम हो रहा था। आयोजनकर्ता हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजन को एतिहासिक बनाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग लिया गया। Recommended VIDEO : मऊ में DM की अपील, शुरुआती लक्षण मिलने पर ही करा ले कुष्ठ की जांच, रोग से मिलेगी आजीवन निजात Khandwa : हरसूद नगर परिषद की सीएमओ पर दफ्तर में घुसकर दो राउंड फायर, परिषद के निलंबित ड्राइवर ने किया कांड VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे मकान को अभी तक नहीं हटाया गया VIDEO : मेरठ में अवैध काॅलोनी को मेडा ने जेसीबी से कराया ध्वस्त, व्यापारियों का जमकर हंगामा VIDEO : पिथौरागढ़ में विक्रेताओं की हड़ताल, 780 सस्ता गल्ला की दुकानों में लगे ताले VIDEO : समानेघाट से लंका तक लगा ट्रैफिक जाम, घंटों परेशान रहे वाहन चालक VIDEO : ट्रेलर ने 112 गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी VIDEO : बरेली में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, किसानों ने थाना घेरा VIDEO : अस्पताल में पर्चा काउंटर पर लगी मरीजों की लंबी कतार, फोन पर व्यस्त रहे मरीज VIDEO : बंगाली टोला इंटर कॉलेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज VIDEO : समानेघाट से लंका तक लगा ट्रैफिक जाम, घंटों परेशान रहे वाहन चालक VIDEO : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष ने दिया प्रस्ताव, सचिव को दिया नोटिस VIDEO : गुरु-शिष्य संबंधों को मजबूत करेगा 'पं रामसहाय तबला गुरुकुल' Sagar News: 'रंगीन रोटी कैंपेन' से मिलेगा बच्चों को भरपूर पोषण, अब मुनगा, चुकंदर और पालक मिली रोटियां मिलेंगी VIDEO : दो महीने का वेतन लेने पिछले चार दिनों से दर-दर भटक रहे मजदूर VIDEO : विपक्ष का विधानसभा में हंगामा, किया वाकआउट VIDEO : निवेदिता शिक्षा सदन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन VIDEO : पिशाचमोचन पर पितरों के तर्पण के लिए की गई पूजा VIDEO : आजमगढ़ सड़क हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस VIDEO : रजत पदक जीतते ही निषाद कुमार के घर में मना जश्न, बधाई देने वालों का लगा तांता VIDEO : पीलीभीत में ठगी पीड़ित निवेशकों ने कृषि भवन में किया धरना प्रदर्शन, उठाईं ये मांगें VIDEO : प्रयागराज संगीत समिति में अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू VIDEO : अपना दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में छाया रहा यूपी में उप चुनाव का मुद्दा VIDEO : कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचीं अनुप्रिया पटेल VIDEO : कानपुर में नगर निगम जोनल कार्यालय में फॉल्स सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा बचा VIDEO : मंडलीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता... सब जूनियर वर्ग में बदायूं ने बरेली को हराया VIDEO : शाहजहांपुर महोत्सव में रैंप पर वॉक कर बच्चों ने बिखेरा जलवा VIDEO : पीलीभीत के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में निकला नाग, अफसरों-कर्मचारियों में मची खलबली VIDEO : मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वनकर्मी से छीनी थी बंदूक VIDEO : PU में छात्र संगठनों का शक्ति प्रदर्शन, यूआईईटी ब्लॉक 2 के पास डटे छात्र

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Mon, 02 Sep 2024 10: 39 PM IST

शाजापुर शहर के गरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव भादौ मास के दूसरे सोमवार शाही ठाठ से नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे। सवारी मार्ग पर कई जगह स्वागत द्वार और मंच सजाए गए। जहां से बाबा नीलकंठेश्वर का स्वागत करने के साथ पूजन किया गया। सवारी में भगोरिया नृत्य पार्टी, ताशा पार्टी, नयनाभिराम झांकियां और झांकी में बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। सवारी में भगोरिया पार्टी के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर भगोरिया नृत्य किया। सवारी में शामिल भक्त भोलेनाथ की भक्ति में झूमते गाते नजर आए।

सवारी में मलखंभ खिलाड़ियों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए। बाबा नीलकंठेश्वर की शाही सवारी में देवी देवताओं के स्वरुप में कलाकार शामिल रहे। कलाकारों के साथ सेल्फी लेने का क्केज भी लोगों में दिखाई दिया। सवारी के लिए मंदिर समिति ने भगवान कृष्ण और भीष्म पितामाह की आकर्षक झाकियां भी सजाई थी। नीलकंठ भगवान महादेव की सवारी की शुरुआत गरासिया घाट स्थित मंदिर से दोपहर पांच बजे हुई जो देर रात तक नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंची। डमरू मंडली, ढोल, बग्गी और तोप से पुष्पवर्षा हुई तो भक्त भगवान के जयकारे लगाते नजर आए। सवारी नगर के मुख्य मार्ग हाट मैदान, चीलर नदी चौराहा, महपुरा, गायत्री मंदिर, स्टेशन रोड, धोबी चौराहा, नहर की पुलिया से हनुमान मंदिर के सामने से आदर्श कालोनी, टंकी चौराहा, भगत सिंह मार्ग से पुनः हाट मैदान होती हुई मंदिर पहुंची।

तोप से हुई पुष्पों की वर्षा
सवारी में तोप से पुष्पों की वर्षा की गई। डीजे, बैंड, ढोल-नगाड़े और ताशे पर युवा जमकर थिरकते नजर आए। नगरवासियों ने भी पलक-पावड़े बिछाकर महादेव की पालकी का इंतजार किया। भक्तों ने ऊंची इमारतों की छतों से फूल बरसाए तो रहवासियों ने अपने घर के बाहर पूजा कर स्वागत किया।

सवारी मार्ग पर कराई सफाई
नगर पालिका द्वारा सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव की सवारी मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका की टीम ने मदिर से लेकर पूरे सवारी मार्ग पर सफाई कराई। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया। नीलकेंठव्र महादेव मंदिर पर सवारी प्रारंभ होने के पहले विशेष पूजन अर्चन किया गया। भघवान भोलेनाथ का अभिषेक और महाआरती करने के बाद उन्हें पालकी में सवार कराया गया।

मक्सी में निकली मारकंडेश्वर महादेव की शाही सवारी, ऊंट, घोड़े और भूतों की बारात भी रही शामिल
शाजापुर में श्रावण के बाद भादाै माह में भी देवाधिदेव महादेव की भक्ति का दाैर चल रहा है। भादाै मास के सोमवार को जिले के मक्सी में मारकंडेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली। इस सवारी में हजारों लोग शामिल हुए। सवारी में उंट, घोड़ों के साथ ही ताशा और ढोल पार्टी शामिल रहीं। भूतों की बारात आयोजन का आकर्षण रहा।

धूमधाम से बाबा मारकंडेश्वर प्रजा का हाल जानने शहर भ्रमण पर निकले। लाव लश्कर के साथ निकले बाबा मारकंडेश्वर के दर्शन पाकर भक्त उत्साहित दिखे। कचहरी चौक से शाम को महाआरती की बाद शुरू हुई शाही सवारी एबी रोड पहुंची। हजारों लोग सड़कों पर बाबा की एक झलक पाने को आतूर दिखाई दिए। शाही सवारी का विभिन्न संगठनों, समाजजनों और श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया । सवारी में भूतों की बरात के साथ ही देव स्वरुप में भी कलाकार शामिल रही। सवारी के दाैरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और पुलिस टीम पूरे समय माैजूद रही। शाही सवारी में भक्तो का ऐसा सैलाब उमड़ा की एक किलोमीटर की दूरी तय करने में सवारी को चार घंटे लगे। शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रात नाै बजे शिव मंदिर मठ पर पहुंची। सवारी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया।

कई दिनों से की जा रही थी तैयारी
शाही सवारी को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। पिछले 15 दिनों से इन तैयारियों को अंतिम रुप दिए जाने का काम हो रहा था। आयोजनकर्ता हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजन को एतिहासिक बनाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग लिया गया।

Recommended

VIDEO : मऊ में DM की अपील, शुरुआती लक्षण मिलने पर ही करा ले कुष्ठ की जांच, रोग से मिलेगी आजीवन निजात Khandwa : हरसूद नगर परिषद की सीएमओ पर दफ्तर में घुसकर दो राउंड फायर, परिषद के निलंबित ड्राइवर ने किया कांड VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे मकान को अभी तक नहीं हटाया गया VIDEO : मेरठ में अवैध काॅलोनी को मेडा ने जेसीबी से कराया ध्वस्त, व्यापारियों का जमकर हंगामा VIDEO : पिथौरागढ़ में विक्रेताओं की हड़ताल, 780 सस्ता गल्ला की दुकानों में लगे ताले VIDEO : समानेघाट से लंका तक लगा ट्रैफिक जाम, घंटों परेशान रहे वाहन चालक VIDEO : ट्रेलर ने 112 गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी VIDEO : बरेली में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, किसानों ने थाना घेरा VIDEO : अस्पताल में पर्चा काउंटर पर लगी मरीजों की लंबी कतार, फोन पर व्यस्त रहे मरीज VIDEO : बंगाली टोला इंटर कॉलेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज VIDEO : समानेघाट से लंका तक लगा ट्रैफिक जाम, घंटों परेशान रहे वाहन चालक VIDEO : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष ने दिया प्रस्ताव, सचिव को दिया नोटिस VIDEO : गुरु-शिष्य संबंधों को मजबूत करेगा ‘पं रामसहाय तबला गुरुकुल’ Sagar News: ‘रंगीन रोटी कैंपेन’ से मिलेगा बच्चों को भरपूर पोषण, अब मुनगा, चुकंदर और पालक मिली रोटियां मिलेंगी VIDEO : दो महीने का वेतन लेने पिछले चार दिनों से दर-दर भटक रहे मजदूर VIDEO : विपक्ष का विधानसभा में हंगामा, किया वाकआउट VIDEO : निवेदिता शिक्षा सदन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन VIDEO : पिशाचमोचन पर पितरों के तर्पण के लिए की गई पूजा VIDEO : आजमगढ़ सड़क हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस VIDEO : रजत पदक जीतते ही निषाद कुमार के घर में मना जश्न, बधाई देने वालों का लगा तांता VIDEO : पीलीभीत में ठगी पीड़ित निवेशकों ने कृषि भवन में किया धरना प्रदर्शन, उठाईं ये मांगें VIDEO : प्रयागराज संगीत समिति में अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू VIDEO : अपना दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में छाया रहा यूपी में उप चुनाव का मुद्दा VIDEO : कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचीं अनुप्रिया पटेल VIDEO : कानपुर में नगर निगम जोनल कार्यालय में फॉल्स सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा बचा VIDEO : मंडलीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता… सब जूनियर वर्ग में बदायूं ने बरेली को हराया VIDEO : शाहजहांपुर महोत्सव में रैंप पर वॉक कर बच्चों ने बिखेरा जलवा VIDEO : पीलीभीत के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में निकला नाग, अफसरों-कर्मचारियों में मची खलबली VIDEO : मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वनकर्मी से छीनी थी बंदूक VIDEO : PU में छात्र संगठनों का शक्ति प्रदर्शन, यूआईईटी ब्लॉक 2 के पास डटे छात्र

Posted in MP