लालघाटी पुलिस स्टेशन – फोटो : Social Media
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बीच से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर भैरव डूंगरी के पास भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां कंटेनर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वाले रिश्ते में मां और उसका बेटा थे। वहीं महिला, पुरूष और एक बच्चा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, कनासिया निवासी करण सिंह अपनी पत्नी हीरामणि, साली रचना और दो बच्चों के साथ सारंगपुर की तरफ जा रहा था। वहीं, भैरव डूंगरी के पास कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रचना और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करण, उसकी पत्नी हीरामणि और बच्ची को चोट आई है। थाने के एएसआई रोशन सिंह तोमर ने बताया कि कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी थी। कंटेनर जब्त कर लालघाटी थाने में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आगे मामले की जांच जारी है।
Comments