न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 19 Aug 2024 09: 28 PM IST
शाजापुर नगर सहित अंचल के शिवालयों में सावन महीने के आखिरी सोमवार को दिनभर भक्तों की भीड़ देखी गई। सुबह से ही मंदिरों पर श्रृद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं, शाम पांच बजे से धानमंडी स्थित ओंकारेश्वर महादेव रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।
Trending Videos
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बाबा को पालकी में विराजित किया, फिर सवारी शुरू हुई। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया। बाबा ओंकारेश्वर की सवारी वजीरपुरा, बालवीर हनुमान मंदिर, लालपुरा होते हुए महादेव घाट पहुंची। आरती के बाद सवारी यहां से मगरिया, सोमवारिया बाजार, आजाद चौक, छोटा चौक, किला रोड होते हुए मंदिर प्रागंण पहुंची।
पालकी के साथ ढोल नगाड़े बजाते एवं शंखनाद करते हुए महाकाल के जयकारे लगाते लोग शामिल रहे।वापस मंदिर पहुंचने पर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया।शाजापुर में ओंकारेश्वर की सवारी निकाले जाने के साथ ही जिले के सलसलाई, मोरटाकेवड़ी सहित अन्य स्थानों पर भी सवारी निकाली गई।
Comments