शाजापुर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी से मारपीट के बाद थाने के बाहर जमा समर्थक। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शाजापुर में भाजपा के जिला प्रभारी से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के भतीजे ने उन्हें घर में घुसकर पीट दिया। जान बचाकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी थाना कोतवाली पहुंचे, जहां पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा के भतीजे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले ही भाजपा जिला कार्यालय में शुजालपुर विधायक एवं स्कूली राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। इसमें मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने मीडिया और मंत्री जी के अलावा किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष में प्रवेश नहीं दिया। इसको लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष किरण ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी विजय जोशी के बीच कहासुनी हो गई थी। इसकी जानकारी किरण ठाकुर के भतीजे को लगी जो करीब 25 लोगों को इकट्ठा कर जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी के घर पहुंचे और घर से घुसकर उन्हें बाहर निकाला और उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी ने भाग कर अपनी जान बचाई और थाना कोतवाली पहुंचे जहां चार लोगों के खिलाफ नामजद एवं अन्य के खिलाफ शाजापुर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
जब इस मामले को लेकर मीडिया ने पुलिस एवं घायल से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया और सभी पूरे मामले से कन्नी काटते हुए नजर आए। फिलहाल घायल विजय जोशी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
Comments