न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Thu, 15 Aug 2024 06: 00 PM IST
देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, और शाजापुर में यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शाजापुर जिला मुख्यालय स्टेडियम ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों, पुलिसकर्मियों और अन्य संगठनों ने भाग लिया। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने संदेश में देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और देश के नागरिकों से एकजुट होकर देश की उन्नति के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मूल्यों, और हमारे आदर्शों को संजोकर रखने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। स्कूली छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध पाठ और कविता पाठ किया, जबकि अन्य संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थित रहकर देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और देश के नागरिकों से एकजुट होकर देश की उन्नति के लिए काम करने का आह्वान किया।
Recommended
VIDEO : कोलकाता की घटना के विरोध में पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च VIDEO : पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गैस से भरा टैंकर पलटा VIDEO : खराब मौसम के बीच रिज पर हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, उप मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा VIDEO : आगरा में आजादी का जश्न…आगरा दिल्ली हाईवे पर राष्ट्रगान, दिखा गजब का उत्साह VIDEO : आगरा में आजादी का जश्न…शान से किया गया ध्वजारोहण, देखें वीडियो VIDEO : आगरा दिल्ली हाईवे पर निकाली गई रैली, उमड़ी लोगों की भीड़ Khandwa: प्रभारी मंत्री लोधी बोले- जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं, कहा- नए अवसरों को तलाशा जाएगा Khandwa: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा लाइटिंग से जगमगाया इंदिरा सागर डैम, देखें वीडियो Khandwa: आजादी का 78वां महोत्सव, राज्य मंत्री लोधी ने ली स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परेड की सलामी VIDEO : हाथरस में स्वतंत्रता दिवस पर रंग-बिरंगी लाइट से सजाए गए थाने VIDEO : सहारनपुर में मां तुझे प्रणाम के तहत सामूहिक राष्ट्रगान के लिए घंटाघर पर रुके शहरवासी VIDEO : करनाल में मंत्री सुभाष सुधा बोले- घबराया विपक्ष फैला रहा अफवाहें VIDEO : शामली के शिव चौक पर राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड के लिए रुके शहरवासियों के कदम VIDEO : चंडीगढ़ में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण VIDEO : मंत्री लालजीत भुल्लर ने फिरोजपुर में फहराया तिरंगा VIDEO : काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस VIDEO : जींद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह VIDEO : यमुनानगर में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- ये बलिदानियों का देश VIDEO : झज्जर में राज्यसभा सांसद ने फहराया तिरंगा झंडा VIDEO : सोनीपत में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने किया ध्वजारोहण VIDEO : रायकोट में तहसीलदार ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी VIDEO : सीएम नायब कुरुक्षेत्र में किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली VIDEO : फरीदकोट में डीसी विनीत कुमार ने फहराया तिरंगा VIDEO : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल, ओपीडी की गई बंद Muzaffarnagar News: अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश की घटनाओं का किया विरोध Muzaffarnagar News: वाद-विवाद में कुशाग्र प्रथम और अवनी ने पाया दूसरा स्थान VIDEO : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक तरीके से सजा रेल इंजन कारखाना, गुरुवार को होगा झंडारोहण VIDEO : भारत माता के अमर सपूतों ने समर्पण, त्याग और बलिदान से हमें आजादी दिलाई VIDEO : वाराणसी में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, सड़कों पर लगा पानी VIDEO : बटुकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील; बोले- जय हिन्द
Comments