शाजापुर में महिला ने इच्छा मृत्यु मांगी है – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक वृद्ध महिला का अनोखा मामला सामने आया है। जिसने बार-बार शिकायती आवेदन देने के बाद भी सुनवाई न होने के चलते कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।
बता दें कि शाजापुर जिले में बुजुर्गों की समस्या हल होने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला जिले के सुंदरसी गांव का है, जहां पर 90 वर्षीय सम्पत बाई कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने एक शिकायत आवेदन सौंपा है एवं अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वृद्ध महिला का कहना है कि उनका मकान भी पूरी तरह से टूट गया है। उनके पास रहने का कोई आसरा नहीं है, जो जमीन थी उस पर भी किसी ने कब्जा कर रखा है। इससे सम्पत बाई को कई प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। अपनी जिंदगी से थक हार कर हाथ में सल्फास की बोतल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं, जहां मामले की शिकायत करते हुए बताया कि यदि उनकी शिकायत दूर नहीं होती है तो उसे इच्छा मृत्यु की मांग अनुमति दे दी जाए।
गौरतलब है कि पीड़िता सम्पत बाई ने बताया कि इसके पूर्व में भी वो ग्राम पंचायत एवं संबंधित थाने पर गई हैं, लेकिन उनका पड़ोसी गांव का चौकीदार है, जिस वजह से उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी इसके पहले शिकायत की है, लेकिन अभी निराकरण नहीं हो पाया है।
Comments