न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Tue, 20 Aug 2024 01: 28 PM IST
शाजापुर जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार सुबह हरी मिर्च लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद सड़क पर मिर्चियों को बोरे बिखर गए, वहीं कुछ बोरियां फट गईं तो हरी मिर्च भी फैल गई। कुछ देर यातायात बाधित रहा।
Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर मक्सी के पास कनासिया नाका चौराहे पर हरी मिर्च से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में भरी हरी मिर्च की कट्टीयां रोड पर फैल गईं और हाईवे पर जगह-जगह हरी मिर्च बिखर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हरी मिर्चियों को हाईवे से हटवा कर ट्रक को भी एक तरफ करवाया। जिससे कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ। वहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ बड़े हादसे भी यहीं पर हुए हैं। जिनमें लोगों की मौत भी हुई है। लगातार हादसों के बाद कुछ महीने पहले यहां पर ब्रेकर बनवा दिए गए हैं। अब यह ब्रेकर भी हादसे की वजह बन रहे हैं।
दरअसल इंदौर की ओर से आने वाले वाहन तेज रफ्तार से इस चौराहे पर आते हैं और अचानक ब्रेकर आने से वहां कई बार अनियंत्रित होकर इस तरह के हादसों के शिकार होते हैं। ऐसे में यहां पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है।
Comments