होमगार्ड का इलाज जारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाजापुर के लालघाटी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में तैनात होमगार्ड सैनिक ओमप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
आनन-फानन में अन्य कर्मचारी उसे जिला अस्पताल शाजापुर लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। किंतु हालत गंभीर होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। सैनिक द्वारा बीमारी से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की जानकारी सामने आई है।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड विक्रम सिंह मालवीय ने भी अस्पताल पहुंचकर सैनिक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सैनिक कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात है। शुक्रवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। सैनिक को त्वचा संबंधी रोग है, जिससे लंबे समय से परेशान है।
Comments