shahdol-weather:-बारिश-बनी-मुसीबत-का-सबब,-पेड़-गिरने-से-शहडोल-रीवा-मुख्य-मार्ग-बंद,-कई-स्थानों-पर-जल-जमाव
खेतों में भरा पानी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। जगह-जगह बिजली के पोल और पुराने वृक्ष सड़क पर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। कोनी तिराहे के पास एक पुराना पेड़ शहडोल रीवा मार्ग पर गिर गया जिसकी वजह से एक घंटे से अधिक समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मामले की जानकारी पुलिस व नगर पालिका अमले को लगने के बाद मौके पर टीम पहुंची और पेड़ को जेसीबी की मदद से हटाया गया। शहडोल से रीवा मुख्य पहुंच मार्ग होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शहडोल से बांधवगढ़ पहुंच मार्ग दो दिनों से बंद है। मुड़ना नदी उफान में होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने मार्ग में यातायात को रोक दिया है। शहडोल से डिंडोरी पहुंच मार्ग को भी रोका गया है। पानी कम होने पर डिंडोरी मार्ग को खोला जा रहा है, लेकिन पोंडा नाला उफान में आने की वजह से रास्ता बंद कर दिया है। सोहगपुर थाने के ठीक सामने टाकी नदी का बैकवॉटर कई खेतों भर गया जिसकी वजह से कई एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है। अगर लगातार इसी तरह से बरसात होती रही तो कृष्णा कॉलोनी व अन्य निचले स्तरों में घरों में भी पानी भर सकता है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेतों में भरा पानी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। जगह-जगह बिजली के पोल और पुराने वृक्ष सड़क पर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। कोनी तिराहे के पास एक पुराना पेड़ शहडोल रीवा मार्ग पर गिर गया जिसकी वजह से एक घंटे से अधिक समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मामले की जानकारी पुलिस व नगर पालिका अमले को लगने के बाद मौके पर टीम पहुंची और पेड़ को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

शहडोल से रीवा मुख्य पहुंच मार्ग होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शहडोल से बांधवगढ़ पहुंच मार्ग दो दिनों से बंद है। मुड़ना नदी उफान में होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने मार्ग में यातायात को रोक दिया है। शहडोल से डिंडोरी पहुंच मार्ग को भी रोका गया है। पानी कम होने पर डिंडोरी मार्ग को खोला जा रहा है, लेकिन पोंडा नाला उफान में आने की वजह से रास्ता बंद कर दिया है। सोहगपुर थाने के ठीक सामने टाकी नदी का बैकवॉटर कई खेतों भर गया जिसकी वजह से कई एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है। अगर लगातार इसी तरह से बरसात होती रही तो कृष्णा कॉलोनी व अन्य निचले स्तरों में घरों में भी पानी भर सकता है।

Posted in MP