कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना
विस्तार Follow Us
नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई 20 वर्षीय युवती को मकान मालिक के बेटे ने मोबाइल एआई एप की मदद से बनाई गई न्यूड फोटो से ब्लैकमेल कर कई बार अपने दोस्त के साथ मिलकर दुराचार किया। युवकों ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को चुप रहने के लिए मजबूर किया। परेशान होकर युवती ने गांव जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्रा कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रही है। यहां रहकर वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। इस दौरान मकान मालिक के बेटे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से छात्रा का न्यूड फोटो बनाकर युवती को ब्लैकमेल किया। उसने और उसके दोस्त ने साथ मिलकर कई बार छात्रा से दुराचार किया। युवकों ने उसे धमकी भी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो अश्लील फोटो वायरल करने कर देंगे। दोनों युवकों की ज्यादती से परेशान युवती ने मामले की जानकारी गांव जाकर अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी।
पीड़िता ने पुलिस से बताया कि वह जिस मकान में रहती थी उस मकान मालिक का बेटा उसकी उम्र का था। पहले आरोपी ने युवती से दोस्ती की और उसे घूमने फिरने कभी-कभी ले जाया करता था। इस बीच दोनों में काफी दोस्ती हो गई थी। आरोपी के पास युवती की कई सारी फोटो थीं, जिसे मोबाइल की नई तकनीक से आरोपी ने उसमें छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना दी और ब्लैकमेल करने लगा। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुराचार करने वाले दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुमार प्रतीक का कहना कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments