सीएम के रोड शो के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां जमकर तैयारियां कर रही है। इस बीच शहडोल कलेक्टर का मुख्यमंत्री के रोड शो मे भीड़ जुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में कलेक्टर अधिकारियों से कह रही है कि सीएम की रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है।
बता दें, प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। सत्ताधारी दल भाजपा के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी चुनाव फतह के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का प्रदेश मे लगातार दौरा और सभाएं हो रही है। इसी कड़ी मे कल 23 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में दौरा प्रस्तावित है। जिसमें शहडोल शहर में सीएम का रोड शो भी होना है। इसके लिए प्रशासन तैयारियों मे जुटा हुआ है।
कलेक्टर का सीएम के लिए भीड़ जुटाने का वीडियो वायरल
इस बीच कलेक्टर वंदना वैद्द्य का एक वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बैठक के दौरान मातहत अधिकारियों से कह रही है कि मुख्यमंत्री के रोड शो मे ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाना है। ताकि सीएम के सामने शमां बांधा जा सकें। इसके लिए कलेक्टर कह रही है कि आप सबको रोड शो मे भीड़ लाना है। इसके लिए लड़के बच्चों को भी लेकर आए ताकि भीड़ दिखे। बहरहाल चुनावी वर्ष मे सत्ताधारी दल की ओर झुककर काम करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कलेक्टर के ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस यह कहने से नहीं चूक रही कि अब लोगो की भीड़ जमा करने मे भाजपा के पसीने छूट रहे है।
सीएम शिवराज का शहडोल आगमन कल है। पॅालीटेक्निक ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हो कर रोड़ शो करेंगे और हेलीकाप्टर से उड़ान भरकर जिले के ग्राम सकरा में ग्रामीणो और संतो के साथ भोजन कर परिचर्चा करेंगे। ग्राम सकरा में तैयार किया जा रहा हेलीपैट बनाने को लेकर प्रशासनिक अमल मंगलवार की सुबह से ही सकरा और मलाया गांव पहुंचा है। जहां हेलीपैड की जगह चिह्नित कर हेलीपैड बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य भी सोमवार की रात वहां पहुंची थी। अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
Comments