शहडोल में हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बाढ़ के बाद अब लोगों के घर ढह रहे हैं। मंगलवार को वार्ड नंबर 15 में इंदिरा बस्ती के दो कच्चे मकान गिर गए। गृहस्थी का सामान मलबे के नीचे दब गया। घर गिरने के बाद सड़क में फैला मालवा
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले में हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बाढ़ के बाद अब लोगों के घर भी धराशायी हो रहे हैं। मंगलवार को वार्ड नंबर 15 के इंदिरा बस्ती में दो कच्चे मकान गिर गए, जिसके नीचे गृहस्थी का पूरा सामान दब गया, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में स्थित इंदिरा बस्ती में शैलेंद्र सिंह और उनके एक रिश्तेदार का मकान मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गिर गया। मकान के गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के समय घर के भीतर एक महिला किचन में खाना बना रही थी। अचानक तेज आवाज के साथ मकान गिरने लगा, जिसे सुनकर महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान के गिरने से इंदिरा बस्ती पुलिस लाइन मार्ग पर मलबा फैल गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी है। वार्ड नंबर 15 के पार्षद राकेश सोनी को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी दी। पार्षद राकेश सोनी ने बताया कि शैलेंद्र सिंह और भारत सिंह का मकान कच्चा और काफी पुराना था, जो तेज बारिश की वजह से गिर गया। दोनों मकान आपस में जुड़े हुए थे, इसलिए एक मकान के गिरने से दूसरा भी गिर गया। प्रशासनिक मदद दिलाने की कोशिश की जा रही है। राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करेंगे, जिसके बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मिल सकती है। दोनों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, और उनके निर्माणधीन मकानों की अगली किस्त जल्द से जल्द दिलवाई जाएगी, ताकि वे अपने नए मकान तैयार कर सकें। दोनों परिवार मजदूरी का काम करते हैं और इस भरी बरसात में घर गिरने से बेघर हो गए हैं। मलबे के नीचे दबे गृहस्थी के सामान को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments