देर रात हाथी ने मचाया उत्पात। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेडरा गांव में जंगली हाथी ने शुक्रवार रात एक बार फिर से उत्पात मचाया। हाथी के बढ़ते आतंक से गांव के लोग दहशत में हैं। जंगली हाथी पर वन विभाग का अमला काबू पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है।
बताया गया है कि बीती रात उमेश प्रसाद, रामचंद्र एवं दिनेश के घर में जंगली हाथी घुस गया और गृहस्थी का सारा सामान तहस नहस कर दिया है। बता दें, दो-दिन पूर्व भी इसी गांव में जंगली हाथी रणवीर सिंह लोनी के घर में घुस गया था। उस समय उनके परिवार के सदस्य घर के अंदर थे, उन्होंने किसी प्रकार वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी। कुछ ऐसी ही हाल उमेश रामचंद्र और दिनेश के घरों में भी यही हुआ। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बेड़रा गांव संजय गांधी टाइगर रिजर्व व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुडा है। जिस कारण जंगली जानवरों की दस्तक अक्सर इस क्षेत्र के गावों में होती रहती है।
वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जंगली हाथी के पर नजरें बनाए हैं। वे लगातार हाथी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग ने बेडरा के अलावा आस-पास के अन्य गांव में मुनादी करवाकर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
Comments