कुएं में शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण।
विस्तार Follow Us
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ढोंढा गांव में कुएं में उतरती 35 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। बीती रात फोन आते ही युवक घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह घर से 6 किलोमीटर दूर कुएं में उसकी लाश मिली है।
जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोयलारी गांव निवाशी युवक संतोष उर्फ पप्पू दुबे 35 वर्ष बीती रात्रि में घर से निकला था। मंगलवार की सुबह घर से 6 किलोमीटर की दूरी पर एक कुएं में उसका शव उतरता मिला। बताया गया कि युवक संतोष के फोन पर बीती रात एक फोन आया और उसे घर से बाहर बुलवाया गया। उसके बाद संतोष घर नहीं लौटा, रात भर जब युवक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी रात में ही तलाश शुरू कर दी। घर से 6 किलोमीटर की दूरी पर ढोंढा गांव में कुएं में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
युवक की संदिग्ध अवस्था में कुएं में लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है। खबर लिखे जाने तक शव कुएं से नहीं निकल गया था। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों के विरोध के बाद एसडीओपी भी घटना स्थल पहुंचे हैं। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में कुएं में युवक की लाश मगंलवार को मिली है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। युवक के फोन पर किसी का फोन आया था। मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना जारी है जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।
Comments