न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 26 Aug 2024 10: 52 PM IST
मूसलाधार बारिश के चलते बाणसागर डैम में क्षमता से अधिक जल भराव को देखते हुए गेट खोले गए। गेट खोलते ही सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ बढ़ गया और बीच धार में मछुआरे फंस गए। हालांकि दो लोग जान बचाने में सफल रहे और मछली मारने गए दो युवक अभी भी नदी के बीच में बने टापू में पेड में चढ़कर फंसे रहे। देर रात करीब 11 बजे उन्हें बचा लिया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर ने एक दिन पहले ही डैम के गेट खोलने के बाद की स्थिति का जायजा लेने आंचल का निरीक्षण किया था। इसके बावजूद प्रशासनिक अमला सजग नहीं हुआ और मछली मारने गए चार युवक फंस गए। दो युवक राजेश कोल और विजय कोल तेज बहाव की वजह से भाग नहीं पाए और बीच नदी में टापू में स्थित एक पेड़ में चढ़कर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। आज दोपहर तकरीबन 1 बजे बाणसागर डैम में जल स्तर बढ़ाने की वजह से तीन गेट खोले गए हैं, इसकी पूर्व में आसपास व कई जिलों में सूचना भी दी गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी करवाई गई थी। इसके बावजूद भी लोग नदी में मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान डैम का गेट खुला और अचानक पानी आ गया, जिसमें फंसे दो युवकों को निकालने के लिए पूरा प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ वहां मौजूद है। कलेक्टर ने जानकारी मिलने के बाद तीनों गेट को बंद कर दिया है और पानी कम होने का रेस्क्यू टीम इंतजार करती रही। बाद में उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
देवलोंद रीवा-शहडोल मार्ग पर स्थित अंतर्राज्यीय बहुउद्देशीय बृहद नदी घाटी परियोजना है। जिले में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते बाणसागर डैम लबालब भर गया है। बाणसागर डैम का जलभराव अधिक हो जाने से सोमवार को डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं। जिससे सोन नदी में जल स्तर अचानक बढ़ गया, इस दौरान देवलौंद थाना क्षेत्र के कुम्हिया गांव के रहने वाले चार युवक नदी में मछली पकड़ रहे थे, दो युवक तो यह समझ गए कि डैम का गेट खुला है और तेज बहाव नदी में आ रहा है। दोनों युवक तुरंत नदी के किनारे पहुंच गए और अपनी जान बचा ली। वहीं राजेश कोल 38 वर्ष एवं विजय कोल 26 वर्ष तेज बहाव से निकल नहीं पाए और पास में टापू में स्थित एक पेड़ में चढ़कर मदद की गुहार लगाने लगे।
जो दो युवक पहले नदी से निकलकर बाहर आए उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जानकारी पुलिस अधीक्षक के बाद कलेक्टर शहडोल केदार सिंह को मिली, जिन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए डैम के अधिकारियों से बातचीत कर तीनों गेट को तत्काल बंद करवा दिया है। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर 10.50 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया है ।
Recommended
VIDEO : नूरपुर में है संसार का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां एक साथ विराजमान हैं कृष्ण-मीरा की मूर्तियां VIDEO : कपूरथला के गुरुद्वारा में चोरी, मुख्य गेट का ताला तोड़ घूसे चोर, गोलक से नकदी चुराई VIDEO : एनआरआई पर फायरिंग करने के तीन आरोपी काबू, होशियारपुर में धर्मशाला से पकड़े गए VIDEO : सीएम योगी ने ब्रजवासियों को दी रोप-वे की सौगात, राधारानी के दर्शन होंगे आसान VIDEO : अलीगढ़ में गोंडा की नीरज देवी को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित, उन्होंने बताया यह VIDEO : कानपुर में अकीदतमंदों ने निकाला चेहल्लुम का जुलूस VIDEO : शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया, जरूरतमंद रोगियों की होगी मदद Haryana Election 2024: क्या हरियाणा में बदलेगी वोटिंग और काउंटिंग की तारीख? पंजाब के पांच साल के तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो की फतह,बनाया रिकॉर्ड VIDEO : सीएम योगी ने चेताया, कहा- बांग्लादेश से सीख लें… बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे VIDEO : अलीगढ़ आ रहे सीएम योगी, 28 अगस्त को खैर में करेंगे जनसभा, तैयारी शुरू VIDEO : मुरली मनोहर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, यहां कृष्ण भगवान ने विपरीत दिशा में पकड़ी है बांसुरी VIDEO : सुबाथू के समीप डंपिंग प्वाइंट में शव होने की सूचना, सर्च अभियान जारी VIDEO : ऊना जिले के धार्मिक स्थलों में जन्माष्टमी पर्व की धूम VIDEO : बिना लाइसेंस के चल रहा नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर सील, डिप्टी सीएमओ ने की कार्रवाई VIDEO : एटा में चोरों का आतंक, आधी रात को तीन दुकानों में लगाई सेंध; हजारों की चोरी VIDEO : कृष्ण जन्मभूमि पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नियंत्रण के लिए बनाए गए दो प्लान VIDEO : यमुना की ये हालत हैरान कर देने वाली है…कचरे से अटे पड़े घाट VIDEO : पंजाब के दिव्यांग श्रद्धालु ने पांच दिन में पूरी की 170 किलोमीटर की यात्रा, माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने पहुंचे VIDEO : हमीरपुर में नीट की कोचिंग ले रहा था छात्र, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या या हादसा अभी स्पष्ट नहीं VIDEO : रोपड़ के पांच साल के तेगबीर सिंह ने फतेह किया माउंट किलिमंजारो VIDEO : जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी से निकाली गई शोभा यात्रा VIDEO : जन्माष्टमी पर ब्रज की रज में लोटपोट हुए कुमार विश्वास VIDEO : नाहन में दुकान से बैग चोरी करती महिला सीसीटीवी में कैद VIDEO : जापानी युवक 20 साल बाद अमृतसर में पिता से मिला, देखिए भावुक करने वाला वीडियो VIDEO : जन्माष्टमी पर ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ VIDEO : जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इस तरह दिया जा रहा प्रवेश VIDEO : श्रीदाऊजी महाराज मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ VIDEO : जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी, गर्भ गृह में की पूजा VIDEO : जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने किया दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण, बोले- बटेंगे तो कटेंगे
Comments