निर्माणाधीन मकान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शहडोल में निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग की अज्ञात चोरों ने हत्या कर दी। दरअसल, 63 साल का बुजुर्ग मकान की चौकीदारी कर रहा था। उसी दौरान चोरों ने उसके सिर पर हमला कर चोट पहुंचाई, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहे 63 साल के बुजुर्ग की चोरी की नीयत से आए चोरों ने हत्या कर दी है। मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची बुढ़ार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पहचान बुढ़ार थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय कॅालोनी के सामने रहने वाले वाले बुजुर्ग शिव प्रसाद लोधी के रूप में हुई है। शिव प्रसाद वार्ड नं दो में मुकुंद चौरसिया के निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करते थे।
बीती रात उनके निर्माणाधीन मकान में चोरी की नीयत से आए चोरों ने चौकीदार के सिर पर हमला कर दिया, जिससे चौकीदार की मौत हो गई। सुबह जब मजदूर वहां पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। मजदूरों ने इसकी जानकारी मकान मालिक और अन्य लोगों को दी। खबर मिलने घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments