बस अनियंत्रित होकर पलट गई – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शहडोल में भयानक सड़क हादसा हो गया। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा मोड के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए। बस शहडोल से रीवा की ओर जा रही थी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।
दरअसल, दादू एंड संस कंपनी की बस क्रमांक क्रमांक एमपी 18पी 0158 शहडोल से रीवा की ओर जा रही थी। तभी सेमरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से बस में सवार करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भिजवाने का कार्य किया। मौके पर कई सारी एंबुलेंस भी पुलिस के द्वारा बुलावा ली गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से शहडोल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ गोहपारू अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने मुताबिक बस की रफ्तार तेज थी
शहडोल से रीवा की ओर दादु एंड संस कंपनी की बस तेज रफ्तार से जा रही थी। गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, मोड होने के बावजूद भी चालक ने बस की रफ्तार काम नहीं की। जिसकी वजह से मोड में बस अनियंत्रित हो गई और बस वही पलट गई।
बस में सवार घायलों के नाम की सूची गोहपारू पुलिस ने जारी की है पुलिस के मुताबिक बस में सवार कुल 13 लोग घायल हुए हैं, जिसमें
1. प्रिंस पटेल पिता अमृतलाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ब्यौहारी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
2. सुधा गुप्ता पति जयप्रकाश गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी ब्यौहारी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
3. रामकली गोड़ पति सिंकदर सिहं उम्र 55 वर्ष निवासी खाम्हा थाना गोहपारु जिला शहडोल
4 महेन्द्र यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 53 वर्ष निवासी खाड़ थाना गोहपारु जिला शहडोल
5 लवकेश गोड़ पिता जयकरण सिहं गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी कल्ले थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
6 फूलबाई केवट पति शोभनाथ केवट उम्र 45 वर्ष निवासी झुमर टोला पैलवाह थाना गोहपारु जिला शहडोल
7 मुन्नी देवी गुप्ता पति स्व0 भगवानदीन गुप्ता उम्र 60 वर्ष निवासी बाणसागर थाना देवलोंद जिला शहडोल
8 मीना गुप्ता पति लवकेश गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी बिछिया टोला ब्यौहारी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
9 सुमित तिवारी पिता संजय तिवारी उम्र 20 वर्ष सा. खन्नौधी थाना गोहपारु जिलाशहडोल
10 उमेश बैगा पिता धन्नू बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी कौआ सरई थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल
11 पिंकी यादव पति रामानन्द यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गोहपारु थाना गोहपारु
12 नारेन्द्र सिंह पिता स्व0 हरीहर प्रसाद सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल
13 सेवाराम बागवानी पिता आन्नदराम बागवानी उम्र 72 वर्ष निवासी नायडू टेन्ट हाउस के बगल से शहडोल जिला शहडोल शामिल हैं सभी घायलों का इलाज अस्पताल में शुरू हो गया है।
Comments