शहडोल में चोरी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की घटना घटित हुई, जिसमें लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
Trending Videos
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के नगर में घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि चिराग चंचलानी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, पुलिस के अनुसार चिराग का परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अलमारी में रखे जेवरात व नगदी रुपए लेकर कर चोर फरार हो गए हैं।
इस तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले अरुण सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है, घर में रखे जेवरात एवं नगदी रुपए लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं। जब सुबह परिजन उठे तो उन्हें पता लगा कि उनके घर में चोरी की घटना हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।
सीधी थाना क्षेत्र में कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना घटित हुई है। राकेश गुप्ता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह रोज की तरह बीती रात भी अपने समय पर दुकान बंद कर घर चले गए, जब सुबह लोगों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि कपड़ा दुकान में रखे नगदी एवं कीमती कपड़े लेकर कर चोर फरार हो गए थे। राकेश गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का कहना है कि लगातार पुलिस रात्रि गश्त करती है। गश्त में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है, जिसमें लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी हुए हैं। शिकायत के आधार पर तीनों मामलों पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments