सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल से रीवा की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस, एंबुलेंस को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे उतर गई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि कैपिटल कंपनी की बस यात्रियों को लेकर शहडोल से रीवा की ओर जा रही थी। तभी बस स्टैंड से 12 किलोमीटर की दूरी पर निपानिया गांव में बस एंबुलेंस को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे उतर गई, जिसमें दो यात्रियों को मामूली चोटे पहुंची हैं।
अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की खबर पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद बस हादसा सुन थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा तो बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे। दो लोगों को मामूली चोट पहुंची थी, जिन्हें अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
एंबुलेंस मरीज लेकर तेज रफ्तार से मेडिकल कॉलेज की ओर रही थी और बस शहडोल से रीवा की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने बस सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतरवाया।बस सवार दो लोगों को मामूली चोट पहुंची थी, जिनका उपचार भी करवाया गया।
Comments